अल्पसंख्यक हॉस्टल में निर्माण कार्य में लापरवाही, घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल
संवाददाता| गडरारोड
बांडासर क्षेत्र में अल्पसंख्यक हॉस्टल का निर्माण किया गया है। जिसमें बजरी की जगह 15 हजार रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से शिव से सिलिका सैंड मंगवाकर ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री निर्माण में लगाई गई है। हॉस्टल को बाहरी प्लास्तर रंग रोगन करके तैयार किया। ग्रामीणों ने बताया कि हॉस्टल की नींव से लेकर प्लास्तर तक सिलिका सैंड का उपयोग हुआ है। जिससे आने वाले बारिश समय में कभी भी निर्माण ढहने की आशंका जताई जा रही है। जिससे हॉस्टल में रहने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में रहेगा।
ठेकेदार ने बताया कि हम कमीशन देते है। उसकी आड में हमारा बिल पास हो जाता है। पीडब्यूडी साइट इंचार्ज से बात करने पर बताया कि मुझे पता नहीं अगर ऐसा कुछ हुआ तो निष्पक्ष जांच होगी। अब सवाल ये है कि साइट इंचार्ज जूनियर इंजीनियर खुद बता रहे की मुझे ऐसी जानकारी नहीं तो फिर साइट का जिम्मेदार कौन है।
—-
इनका कहना
मैने बिल्डिंग की नींव से लेकर अंत तक पूर्ण रूप से देखा है। शिव से रेती के डंपर रात में आते ओर बिल्डिंग की नींव के पीछे खाली करते ताकि नेशनल हाइवे 15 ई से गुजरने वाले किसी को नजर नहीं आए।
युनुस खान बांडासर, छात्र
——
दैनिक भास्कर गडरा रोड टीम ने 3 बार काम बंद करवाया था। उसके बाद ठेकेदार ने जेसीबी मशीन मंगवाकर रेती को साइट में डाला था। उस रेती को ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर बेच दिया। एक दो ट्रक अच्छी कॉलेटी की बजरी मंगवाई गई। उसके बाद फिर रात में निर्माण किया गया। और रात में घटिया सामग्री का उपयोग करके बिल्डिंग बनाकर तैयार की।
हाकम बांडासर, दैनिक भास्कर संवाददाता गडरा
————
बिजली अवैध लेकर किया रात में निर्माण
ठेकेदार ने रात में बिजली विभाग के कर्मचारियों से मिलकर अवैध कनेक्शन ले रखा था। जिसका गडरा रोड डिस्कॉम के अधिकारियों ने जब्त किया ओर सीट भरने की बात आने पर समझौता करके मामला रफादफा कर दिया
———-
आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि ठेकेदार ने पूरे 3 साल बिल्डिन का कार्य किया और पी डब्ल्यूडी के उच्च अधिकारी मौके पर कभी नहीं आए। इससे स्पष्ट होता है कि ठेकेदार के साथ उच्च अधिकारी भी मिले हुए थे। तब इतने बड़े निर्माण की कभी देख रेख नहीं हुई
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर