आदर्श विद्या मंदिर शिव में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
कार्यक्रम के अध्यक्ष मुरलीधर खत्री एवं मुख्य अतिथि वासु सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। परीक्षा प्रमुख गोरधन राम गढ़वीर ने समग्र परीक्षा परिणाम की घोषणा की। विद्यालय के पूर्व प्राथमिक भाग में श्रवण सिंह राठौड़ प्रथम, भूपेंद्र कुमार द्वितीय ,यशोदा तृतीय प्राथमिक भाग में युवराज प्रथम, महिपाल सिंह द्वितीय, अश्विन सिंह भाटी तृतीय तथा उच्च प्राथमिक भाग में पुरुषोत्तम प्रथम, संजय कुमार माली द्वितीय ,मनीषा तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के तीनों भागों में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले , खेलकूद,सेवानिधि, शत प्रतिशत उपस्थिति ,श्रेष्ठ अनुशासन तथा अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आदि गतिविधियों में अव्वल रहने वाले भैया- बहिनों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहब्बत सिंह सोढ़ा ने बताया कि कड़ी मेहनत एवं संघर्ष करने से ही जीवन में सदैव सफलता मिलती है। प्रभु राम मेहरा, कुसुम माली, तोलाराम, देवीलाल सुथार, तथा अभिषेक जांगिड़ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।