उतर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को बड़ा बस हादसा उतर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की अल सुबह बड़ा बस हादसा
Date 10/07/2023
उतर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को बड़ा बस हादसा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर अल सुबह एक निजी बस आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी जिसके चलते 18 लोगो की मौत हो गई और 30 से भी अधिक के घायल होने के समाचार है जानकारी के अनुसार दुर्घटना में शिकार स्लीपर बस डेली सर्विस बिहार के शिवहर से दिल्ली जाति है यह घटना बेहटा मुजावर क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्प्रेस वे की है सनागत के लिए किलोमीटर संख्या 247 के पास हादसा हुआ जिस में डबल सीटर बस नबर Up 95 T 4720 ने ड्राइवर की लापरवाही से आगे चल रहे टैंकर सख्या Up 70 ct 3999 में टकर मार दी जिसमे 18 से अधिक लोगो के मारे जाने के समाचार है और 30 से भी अधिक लोग अभी भी जिंदगी और मौत से हॉस्पिटल में जंग लड़ रहे है
सड़क दुर्घटना में मुत्तक के नाम इस हादसे में मृतकों का नाम पता
दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार रामप्रवेश कुमार भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी उपरोक्त चाँदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारीमो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्ततौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर उतर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को बड़ा बस हादसा
इसके अलावा अन्य 4 लोग अज्ञात हैं जिनके परिवारों को पुलिस ने सूचित भी कर दिया है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर