गडरा रोड पंचायत समिति में दो सालो से पेंडंग आरटीआई रिपोर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गडरा रोड पंचायत समिति में दो सालो से पेंडंग आरटीआई रिपोर्ट का आज तक ना कोई जवाब ना रिपोर्ट

गडरा रोड
गडरा रोड

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 1 अंतर्गत सूचना मगना हर व्यक्ति का अधिकार है जिसके तहत दिनाक 06/01/2024 को गडरा रोड पंचायत समिति से आरटीआई कार्यकर्ता हाकम खान के द्वारा पंचायत समिति से पंचायती राज विभाग से सूचना मांगी थी जिस में लिखा था की 1 मार्च 2019 से 30 अक्टूबर 2021 तक पंचायत समिति गडरा रोड में नरेगा योजना के तहत करवाए गए कार्यों की कार्य कोड सहित प्रमाणित फोटू कॉपी व 2 मार्च 2019 से 30 अक्टूबर 2021 तक एसबीएम योजना के कुल कितने शौचालय निर्माण एक स्वीकृत हुए नाम सहित प्रमाणित फोटू कॉपी रिपोर्ट मांगने पर भी लगभग दो साल बाद भी आरटीआई कार्यकर्ता को आज तक जवाब नही मिला है पिछली सरकार में विधायक के चहेते ग्राम विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने अपनी मन मानी से पंचायत समिति में कार्य करवाए थे जिसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता को सक हुआ जिसके बाद रिपोर्ट मांगने पर विधायक के पावर में आज तक रिपोर्ट उपलबंध नही करवाई है जबकि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा (6)(1) के अंतर्गत 7 दिनो से लेकर 25 दिनो के अंदर जवाब आरटीआई कार्यकर्ता को देना जरूरी होता है जबकि आरटीआई कार्यकर्ता के पास पंचायत समिति के द्वारा दी गई रसीद आज तक मोजूद है जिस में आवेदन प्राप्त होने की तारीख भी लिखी हुई है उस समय हुई घोटाले का आज तक पता नही चला है जबकि वह अधिकारी यहां से लाखो करोड़ों का घफला करके राज परिवर्तन होने पर वह फिर अपने चहेते विधायक की सरण में चले गए है और आरटीआई कार्यकर्ता आज भी उस इंतजार में है की विभाग उसे डाक या फोन के माध्यम से सूचना उपलब्ध करवाएगा मगर यहां तो अंधा रंधे और कुता खाए वह हाल है दो सालो से पेंडिंग पड़ी रिपोर्ट का आज तक कोई ना तो आता ना तो पता है

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें