जल जीवन मिशन 2024 हर घर नल चालू करवाने की बैठक सम्पन्न
जल जीवन मिशन के क्रियान्वन में लाएं तेजी: मुख्य कार्यकारी अधिकारी
बाड़मेर, 12 जून। जल जीवन मिशन तथा पेयजल एवं स्वच्छता समिति की मासिक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर नल से जल उपलब्ध करवाना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सभी संबंधित अधिकारी उत्कृष्ट समन्वय के साथ काम करें एवं योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये ताकि इसका क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से किया जा सके। प्रत्येक स्तर पर योजना की प्रगति का आकलन सूक्ष्मता से एवं नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रो और स्वास्थ्य केंद्रो को प्राथमिकता से कनेक्शन दिए जाएं साथ ही गावो और ढाणियों में जल्दी पानी केसे पहुंचे उस पर मुख्य जोर दिया गया है गडरा रोड रामसर गागरिया क्षेत्र में गावो में यादातर कनेक्शन हो चुके है अब पानी जल्दी सपालाई चालू करवाई जायेगी जिस से हर घर पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा वही उच्च अधिकारी ने विशेष जोर देकर बोर्डर एरिया में जल्द पानी केसे पहुंचे उस पर विशेष जोर दिया गया है अंत में अगली बैठक रामसर गडरा रोड में होगी जिस पर पूरा मथन किया जायेगा
जल जीवन मिशन अभियान मीटिंग में रहे ये अधिकारी मौजूद
बैठक में जिला जल स्वच्छता मिशन के सचिव विपिन जैन ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिले में जेएमएम की प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में परियोजना खण्ड के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सोनाराम बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता परियोजना जे पी शर्मा, अधिशाषी अभियंता पवन परिहार, जयराम दास, दीपाराम, महेश शर्मा, महिला एवं बाल विकास से किशन छाजेड़, वन विभाग से चन्द्र प्रकाश कौशिक, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बिजेंद्र मीणा, के के गुप्ता, आयुष गुप्ता, रिंकल शर्मा, सोहन लाल जाटोल, कनिष्ठ अभियंता पवन जांगिड़, राजकुमार,गणेश कुमार,अशोक कुमार थोरी मौजूद रहे सभी अधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और कार्य को जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया गया
करोड़ों का प्रोजेक्ट 2025 तक हर घर पानी पहुंचाने का है लक्ष्य
बता दु की जल जीवन मिशन अभियान को केंद्र सरकार ने 2016 में पारित किया था टारगेट था 2020 तक हर घर जल पहुंचाने का मगर कार्य काफी धीरे चला जिस से 2020 तक चोहटन रामसर तक ही पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर सके मगर गडरा रोड क्षेत्र पूरी तरह से वचित रहा उसके बाद धीरे धीरे 2022 तक गडरा रोड क्षेत्र में पाइप लाइन से पानी पहुंचा 2023 तक कही गावो में पानी पहुंचाने का प्रयास जरूर किया गावों में पाइप लाइन का लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है मगर अभी तक गांव में कनेक्शन में पानी आना बाकी है कही कही गावो में पानी की सप्लाई भी चालू की है मगर 2028 तक पानी पहुंचना भी बड़ी मुस्किल सा लग रहा है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर