बाड़मेर धनाऊ में दिन दहाड़े दलित युवक की हत्या जेठाराम हत्याकांड
जेठाराम हत्याकांड दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकाघटना की जानकारी मिलने पर धनाऊ थानाधिकारी गोविंद राम पहुँचे मौके पर मृतक जेठाराम के शरीर पर मिले चोटों के निशान पुलिस की टीमें जुटी पूरे मामले का पर्दाफाश करने में घटना की जानकारी मिलने पर चौहटन DSP कृतिका यादव भी घटनास्थल के लिए हुए रवाना
धनाऊ थाना क्षेत्र के कितनोरिया सरहद की घटना जेठाराम हत्याकांड
जेठाराम हत्याकांड प्रकरण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धनाऊ मे जेठाराम हत्याकांड मामले मे धरने पर बैठे दलित समाज का पड़ाव जिसमें चौहटन विधायक आदूराम,पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, समाज सेवी उदाराम मेघवाल ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ,भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल पूनड, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष डूंगरराम परिहार, उपसरपंच प्रतिनिधि चनणाराम नामा और कई दलित समाज सहित कई लोग धरने पर पहुंचे है अब पोस्टमार्टम करने की सहमती बनी है। पुलिस की जांच अभी जारी है 24 घंटे का आश्वासन दिया है क्षेत्र में दिनो दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है दो दिन पहले पोकरण क्षेत्र में पत्रकार की पीट पीट कर मरा समझ छोड़ भागे थे उसके बाद आज ये दूसरी घटना है जब दलित युवक को दिन दहाड़े मौत के घाट उतारा गया है पुलिस टीम जांच कर रही है जल्दी ही कातिलों तक पहुंचा जायेगा
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर