पंचायतीराज उप चुनाव 30 जून को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंचायतीराज उप चुनाव निर्वाचन क्षेत्र में 30 जून को इन पंचायतों में होगे चुनाव

पंचायतीराज उप चुनाव
पंचायतीराज उप चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्राों में मतदान दिवस 30 जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया कि 30 जून को उप चुनाव के लिए मतदान दिवस होने के कारण शिव पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य 8 के लिए समस्त ग्राम पंचायत, रामसर पंचायत समिति में गरड़िया में सरपंच के लिए समस्त ग्राम पंचायत एवं अरणियाली में वार्ड पंच संख्या 7 एवं मौखाबकला में वार्ड संख्या 1 के निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुर्नमतदान होने की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा

पंचायत समिति रामसर के गरडिया में सरपंच उपचुनाव

ग्राम पंचायत गरडिया में सरपंच के उप चुनाव होंगे मोजूद सरपंच के सरकारी नोकरी लगने के कारण वह अपने पद से स्तीफा दे चुके है ये ग्राम पंचायत सीट एससी रिजवेशन होने की वजह से यहां एससी के दो केंडीडेंट आमने सामने है ग्राम पंचायत में प्रचार प्रसार जोरो पर है आज से प्रचार प्रसार थम जाएगा और 30 जून को सुबह 6 बजे से मतदान होगा जिसका रिजल्ट साम 8 बजे के बाद जारी किया जाएगा

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!