पत्रकार हीराराम पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पत्रकार हीराराम पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार मुख्य हमलावर सहित साजिश में शामिल अन्य आरोपी फ़रार

पत्रकार हीरारामपत्रकार हीराराम जैसलमेर के भणियाणा क्षेत्र से पत्रकार को जान से मारने की नीयत से दलित नाबालिग़ बालक से कुकर्म के आरोप में जैसलमेर जेल में बंद हरिसिंह चारण ने जेल से ही रची थी साजिश दलित बालक का अपहरण मारपीट और उसके साथ कुकर्म की घटना को समाचार माध्यमों से उजागर करने पर पत्रकार हीराराम पर था नाराज और जेल से निरंतर दे रहा था धमकियां अपनी गैंग बनाकर जेल से ही रच दी साजिश और पत्रकार को जान से मरने के प्रयास किया गया जिसके बाद मामला पूरे राजस्थान में हाईलाइट होने पर जैसलमेर पुलिस ने मामले को गभिरता से लेते हुए मुख्य आरोपी तक पहुंचने में सफल रही बता दु की मैंडवा निवासी आरोपी हरिसिंह चारण को भणियाणा पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट से जैसलमेर जेल से गिरफ्तार किया जबकि हमले में शामिल धाकड़ उर्फ सागर खान निवासी झालारिया को गांव से दबोचा दबोच कर ले आए पुलिस को ये सबसे बड़ी सफलता मिली है 

अब सवाल ये उठता है की जेल में बंद साजिशकर्ता ने केसे साजिश की जिसका खुलासा होना बाकी है है 

अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे जैसलमेर जिले की जेल में कैसे हो गई इतनी बड़ी चूक जेल प्रशासन पर कार्यवाही की उठ रही मांग क्षेत्र के लोगो में भरी रोस है की जैसलमेर जेल में बैठे कैदी ने बाहर बैठ अपनी गैंग के लोगो से संपर्क केसे किया और जान से मारने जेसे पालन को केसे अंजाम दिया ये एक सवाल अपने आप में बड़ा है जबकि 12 मई को रात्रि में बाइक पर अपने घर जा रहे पत्रकार हीराराम को बोलेरो केम्पर से टक्कर मार कर सड़क पर गिरा कर जानलेवा हमला कर घायल पत्रकार को मृत समझ भाग गए थे आरोपी जिसके बाद रास्ते में चल रहे राहगीरों ने घायल पत्रकार को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां से उन्हे जोधपुर रेफर कर दिया जिसका अभी जोधपुर में इलाज जारी जबकि विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम जनता ने इस कायराना हरक़त की कड़ी निंदा जैसलमेर SP सुधीर चौधरी ने बताया की रात के टाइम हमला हुआ उसके बाद से पुलिस प्रशासन ने अपनी टीम गठित कर जांच शुरू की थी जिस से ये खुलासा हुआ और मुख्य आरोपी तक पहुंचने में पुलिस टीम सफल रही

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!