बकरी चोर का गडरा रोड पुलिस ने किया पर्दाफाश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बकरी चोर का गडरा रोड पुलिस ने किया पर्दाफाश

बकरी चोर का गडरा रोड पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

गडरा रोड  संवादाता

क्षेत्र में आए दिनों बकरी चोरी की घटनाओं सामने आने पर गडरा रोड क्षेत्र के बांडासर गांव में कल शाम को हुई बकरी चोरी को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर मालिक को सौंपा है जानकारी के अनुसार भूटा खान पुत्र लाखा खान निवासी गांव बाड़ासर ने शनिवार को पुलिस थाना गडरा रोड को रिपोर्ट देकर बताया कि शाम के समय अपनी बकरी को घर से बाहर सीम में चरने के लिए छोड़कर आए थे इतने में आम को करीब 5.30 बजे खातिजा पत्नी रज़ाक जाती मेंरसी ने बकरी को पकड़कर गांव से 5किलोमीटर ख़लिफ़े की बावड़ी रोड पर साथी चोर बहादुर खान पुत्र मुराद खान गांव जाती मुसलमान निवासी चाडार को देकर पैसे लेकर वह घर की तरफ आ ही रहे थे इतने में बाडासर निवासी सुमार खाने अपनी टेक्सी लेकर उसी रस्ते से भाड़े पर जा रहे थे और आवास खान अपने खेत से ट्रेक्टर लेकर घर की तरफ आ रहे थे उन्होंने देखो तो पूछा जिस पर खातिजा ने बताया कि हमारी ही बकरी है और इनको देने आई थी ऐसे आम को भुट्टा खाना को पता चला कि बकरी नहीं आई है तो टॉर्च लेकर गांव के चारों तरफ ढूंढने पर भी बकरी कही नहीं मिलने पर सुमार ओर आप को पूछने पर बताया कि सफेद कलर की काबरी बकरी आज समा को खलीफे की बावड़ी रोड पर ऐसे अज्ञात व्यापारी को खातिजा बेचकर वापिस आई है ऐसे में भुट्टा खान ने पुलिस थाना गडरा रोड में नामजद मुकदमा दर्ज करवाकर व्यापारी से पुलिस ने बात की तो सामने आया कि हा ऐसे वही कही दिनों से मुझे बकरिया दे रही है और मेरा धंधा है व्यापार का ऐसे में 24 घंटे बाद पुलिस थाना गडरा रोड की सूझ बूझ से बकरी वापिस मालिक को मिल गई है और अपराधी नामजद होने के बावजूद अभी तक कोई करवाई नहीं हो पाया है 

गांव में पिछले कही दिनों से कई गरीबों की बकरिया गायब है

बाडासर गांव में पिछले 6 महीनों में सैकड़ों बकरिया गायब हुई जिसका आज तक कोई पता तक नहीं है ऐसे ही एक मालिक की 25 बकरिया रात में बाड़े से गायब हुई थी जिसकी रिपोर्ट गडरा रोड पुलिस थाना में पूर्व में दर्ज है अगर इस ग्रहों से गहनता से पूछताछ की जाए तो पूरा नेटवर्क सामने आने के आसार एक दो बकरियों की अगर बात करे तो सैकड़ों बकरिया गायब है जिसका आज तक कोई सुराग नहीं है

अब सवाल है कि महिला चोर से कैसे जुड़ा चोर ग्रहों का नेटवर्क

गांव में पूछताछ पर

गहनता से पूछने पर पता चला है कि व्यापारी चाडार गांव से है और महिला खातिजा का पीहर चाडार है ऐसे में व्यापारी से गहनता के संबंध होने ओर गांव का होने का फायदा उठाया जाता रहा जब भी साम को बकरिया चरने के लिए जंगल में छोड़कर मालिक वापिस आते इतने में खारिज व्यापारी से फोन पर बात करके सूचना देती की आप गाड़ी लेकर आओ में बकरिया लेकर आ रही हु फोन पर बात सुनते ही आधे मूल में बकरिया खरीदने व्यापारी चंद मिनटों में पहुंच जाता ओर बकरिया लेकर मौके से निकल जाता महिला चोर ने महिला होने का भी फायदा उठाया है वह साम को लकड़ी लेने का बहाना करके अकेली ही जंगल में चली जाती जिसका कोई शक ना करे ऐसे में वह यहां जिसकी बकरी देखती रसी से अपने ठिकाने पर बांध देती ओर व्यापारी आने पर उसकी आधी कीमत लेकर वहां से रफूचकर हो जाती ओर घर आते वक्त वह लकड़ियां लेकर आती जिस से किसी को कोई शक ना हो

सैकड़ों बकरिया चोरी होने पर भी घर वाले बोले हमे पता नहीं 

गांव में जैसे ही इस बात का पता चला तो जिसकी बकरिया गायब थी वह लोग उनके घर पहुंच गए जिस पर घर वाले ने जवाब दिया कि ऐसा पहली बार सुना है हमारी बहु चोरी नहीं करती है ऐसे में लोगों ने कहा कि अब सबूत भी है कि आपकी बहु ने चोरी की है पति रजाक खान से पूछने पर बताया कि मुझे आंख कान का भी पता नहीं कि मेरी पत्नी चोरी करती है क्षेत्र में ऐसी ही कही वारदाते दिनों दिन बढ़ती जा रही है अभी भी चोर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है ऐसे में क्षेत्र में उम्मीद है कि इन चोर ग्रहों से उनकी बकरिया मिल जाए

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें