बाड़मेर गडरा रोड क्षेत्र में हिट वेव का कहर लू के थपेड़े गर्मी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाड़मेर गडरा रोड क्षेत्र में हिट वेव का कहर लू के थपेड़े गर्मी का पारा 48C° के पार क्षेत्र में बिजली  विभाग की खुली पोल पिछले सात घंटों से आपूर्ति ठप 

 

बाड़मेर गडरा रोड क्षेत्र में हिट वेवबाड़मेर गडरा रोड क्षेत्र में हिट वेव क्षेत्र में गर्मी का ऐसा केहर है की उंगली बाहर निकलना मुस्किल हो गया है वही क्षेत्र में 48C° के पार का तापमान लोगो को परेशान करने में कोई कमी नही छोड़ रहा है क्षेत्र के कही गावो में आज अगर देखा जाए तो गडरा रोड फीडर से निकलने वाली मुनाबाव लाइन के सभी गांव में आज बिजली आपूर्ति ठप रही सुबह जेसे ही तापमान बढ़ना शुरू हटा पनेला गांव के पास लाइन फॉल्ट हो गई जिसके बाद क्षेत्र के बांडासर ताम्लोर पनेला अमी का पार रेहलिया खडीन मालाना जैसिंधर गांव सोनासंधा बापूनगर जैसिंधर स्टेशन अकली हमीरानी पादरिया उतरवा भीलो की ढाणी पदमडा रिखियानी सागोरालिया नोपाट मुनाबाव सजनानी समते कही गावो में पिछले 7 घंटो से बिजली आपूर्ति बद होने से क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बिजली विभाग ने दो दिन पहले हेल्प नबर जारी करके बताया था की किसी भी परेशानी के उपल्बंध हेल्प लाइन नंबर पर ग्रामीणों द्वारा कॉल करके अवगत करवाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है जिस से क्षेत्र में हिट वेव का कहर जारी है और अगले 72 घंटे मौसम विभाग ने चेतावनी दे कर लोगो को अलर्ट भी किया है की किसी भी हालत में घर से बाहर ना निकले अब घरों में बिजली नही और ऊपर से 48/49 डिग्री तापमान में लोग कहा जायेगे अगर घर से बाहर निकले तो लू की चपेट में आ जायेगे और घर के अंदर रहे तो गर्मी से मर जायेगे जाए तो जाए कहा जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को बार बार कॉल करके थक गए पर अभी तक कोई समस्या का हल नहीं हो पाया है 

बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की सांस हलक में 

बॉर्डर एरिया में पानी की समस्या तो थी पर आज के दिन लोगो की सांस हलक में थी बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में 50 डिग्री तापमान और हिटवेव लू के कारण लोगो ग्रामीण क्षेत्रों में पसीने से लोथ पोथ लोगो ने पेड़ो की छाया में पानी छिड़काव कर समय निकाला वही विभाग के  अधिकारी ऐ सी रूम में बैठकर गप्पे लगाते नजर आए और क्षेत्र में लोगो की जान हलक में थी जिसका अधिकारियो पर कोई असर नहीं 

जन से सरकार ने बिजली विभाग का निजीकरण करवाया है तब से बिजली की ये ही हालात है 

राज्यस्थान में जब से बिजली विभाग का निजीकरण ठेकेदारों को दिया है तब से लेकर आज तक यही हालात है ठेके पर एफ आर टी डिपारमेंट बनाया है तब से बॉर्डर एरिया में दिनो दिन हालत बिगड़ते नजर आ रहे है सरकार नियम अगर देखा जाए तो 24 घंटे में 3 शिफ्ट में 6 एफ आर टी कार्मिक और 3 ड्राइवर हर वक्त एफ आर टी गाड़ी उपलबंध रहना जरूरी है जबकि मौके पर देखा जाए तो 5 GSS पर एक ही आदमी है जो फॉल्ट निकलने में सफल नही हो पाता है जबकि सरकार का नियम है जब कॉन्ट्रेक्ट दिया जाता है तो एग्रीमेंट लिया जाता है की इतने आदमी काम करेगे पर क्षेत्र लबा होने की वजह से एक कार्मिक नही पहुंच पता है जिस से क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है गडरा रोड क्षेत्र में एक गाड़ी और मात्र एक ही कार्मिक है जो समय पर क्षेत्र में नही पहुंचने से 50 डिग्री तापमान में लाइट हर समय फॉल्ट होने की संभावना रहती हैं जिसके कारण पहुंचना संभव नहीं है 

बिल भी समय पर नहीं पहुंच पाते है जिस से लोगो का बिल बकाया रह जाता है और डिस्कॉम कनेक्शन काटने के समय घर पहुंच जाता है

क्षेत्र में अगर देखा जाए तो समय पर लाइट के बिल भी नही पहुंच पाते है जिस से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को बिल भरने की तारिक निकल जाने के बाद भी पता नही चलता है गडरा रोड क्षेत्र के खड़ीन गांव के रहीम खान बताते है की हमारे गांव में बिजली के बिल कभी आए ही नहीं जो पढ़े लिखे लोग है वह गडरा रोड ऑफिस आकार बिल निकाल कर भर जाते है और हम जेसे अनपढ़ लोगो को पता तक नहीं चलाता जिसके कारण हमारा भील भरना बाकी रह जाता है और मार्च महीने में डिस्कॉम के अधिकारी आकार कनेक्शन काटते है तब पता चलता है कि हमारे बिल कभी नही पहुंचे जिस से चार पांच बिल चूक जाने से एक साथ छ से सात हजार रुपया भरना हमारे बस की बात नही होती है जिसका हमे भरी नुकसान होता है वही अकलि निवासी रावता राम ने बताया की पिछले 5 महीनो से बिल नही मिला है बिल बाटने वाला पता नही कहा डालकर जाता है जिसका हमे पता तक नही चलता 100 कनेक्शन है मेरे गांव में पर आज तक बिल नही मिला वही सजन्नानी मुनाबाव के सरवन राम ने बताया की बिजली का बिल समय पर नहीं मिलता है जिसकी शिकायत गडरा रोड डिस्कॉम ऑफिस पर कही बार कर चुका हु पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है वही नोपाट निवासी रमेश कुमार ने बताया की सरकार ने जब से निजीकरण किया है बिलो को ठेके पर दिया है तब से लेकर आज तक हमारे गांव बिल नही पहुंचे है जिसके मोबाइल नबर पर मेसेज आता है उस आधार पर बिल भर पाते है बाकी बिल आज तक नही पहुंचा बनियालि निवासी शकूर खान ने बताया की आज तक मेरे परिवार और गांव के बिल नही मिले है पहले जब डिस्कॉम के अधिकारी बिल देने आते थे तब मिलता था जब से ठेके पर बिल दिया है उसके बाद से आज तक बिल नही मिले है  ऐसे कही लोगो ने शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी आज तक उपभोगताओ के बिल समय पर नहीं मिले है जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग काफी परेशान है ऐसे ही सलाम सिंह की बस्ती दर्भालिया रावतसर डोकर सरगीला सिरगुवला सुंद्रा रोहिड़ी पदमडा सगोरलिया हमीराणी वर्षा मालाना खाड़ीन सामते हजारों गांवों के बिल समय पर नहीं पहुंचने की वजह से लोग काफी परेशान है 

गिराब हरसानी क्षेत्र में भी बिल समय पर नहीं पहुंच पा रहे है 

हरसानी क्षेत्र के कही गावो में बिल नही पहुंचने से ग्रामीण काफी परेशान है सोलिकियो की बस्ती झंकली दुदोड़ा अचरणियो की ढाणी समस्त क्षेत्र के बिल समय पर नहीं मिलने से ग्रामीणों ने बताया की पिछले 5 महीनो से समय पर बिल नही मिल पा रहा है जिसकी शिकायत करने के बाबजूद आज तक कमिशन की लालच में अधिकारी कोई ऐक्शन नही ले रहे है जिसकी वजह से दिनो दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है  वही गिरब क्षेत्र के बधडा बिकुसी शास्त्री का गांव चेतरोड़ी जीने की बस्ती समस्त डीएनपी क्षेत्र में बसे गावो का बिल समय पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण परेशान है जिसका कोई जीमेदार नही महीना होने पर बिल वितरण कर्ता डिस्कॉम से पैसे लेकर फ्री हो जाता है भुगतना ग्रामीणों को पड़ता है जबकि नियम देखा जाए तो ठेके पर दिया हुआ बिल वितरण कर्ता को हर घर जाकर बिल देना अनिवार्य है और जिसको बिल दिया जाए उसके हस्ताक्षर लेने जरूरी है कल कोई पूछे तो उसको सबूत के तौर पर हस्ताक्षर दिखाया जाए हकीकत तो ये है किन्ही गिने चुने गावो में बिल पहुंचते है वो भी एक जगह दुकान पर डाल दिया जाता है जिस से बिल दुकानों पर ही रह जाता है और समय समाप्त होने पर दुकानदार उन्ही बिलों में समान लेपेटकर अपने कॉस्ट्यूमर को दे देता है और समय पर बिल नही भर पाते है जिसके कारण डिस्कॉम लाखो के घाटे में चल रहा है

सरकार ने दो निजीकरण फैसले से परेशान उपभोगता

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा पहला बिल वितरण करने का तरीका बदलकर गलत काम किया जिसके कारण किसी उपभोग्ता तक समय पर बिल नही पहुंच रहे है जिसका खामियाजा विभाग दिनो दिन घाटे में भुगत रहा है तो वही दूसरा एफआरटी डिपारमेंट बनाकर ग्रीमोनो पर थोपने की वजह से क्षेत्र में लाइट समय पर नहीं पहुंच पाती है जिसको क्षेत्र के ग्रामीणों को दिनो दिन ये भुगतना पड़ रहा है

आखिर जिमेदार कोन क्यू है

जब इतनी बाते सामने आने के बाबजूद भी आज तक डिस्कॉम के अधिकारी इतने मोन क्यू है इस से सीधा पता लगाया जाए तो कमिशन की लालच में अधिकारी अपनी जेब भरने में मशगूल है और जिसका खामियाजा डिस्कॉम और उपभोग्ता भुगत रहे है अगर बात करे गडरा रोड क्षेत्र की तो यहां पिछले साल 200 बोरवेल के कनेक्शन बिना बोरवेल के ही जारी कर दिए थे जबकि सरकार का नियम है की सबसे पहले जिस खसरा नंबर में बोरवेल होगा उसका स्टूमेंट लेकर डिमांड लगाया जाएगा उसके बाद कनेक्शन दिया जाता है ऐसे ही जब रामसर में डिस्कॉम की ऑफिस थी तो दलालों ने एक कनेक्शन के 10 हजार ले आओ और डीपी और पोल ले जाओ का रिवाज लगा रखा था जिस में 400 कनेक्शन दिए गए थे जिस में अधिकारियो ने 40 लाख का मुनाफा कमाया 10 लाख दलालों को मुनाफा हुआ ऐसे अधिकारी मिलकर लोगो को लूटने पर तुले थे की बात मत कारों थार समाचार के संपादक हाकम बांडासर ने जब दोनो ऑफिस में आरटीआई लगवाई तब ये खुलास हुआ था जिसके लिए बाड़मेर ऐक्शन को इसकी सूचना भी दी थी पर कोई आगे आकर करवाई नही की थार समाचार हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के मुद्दे लेकर हाजिर होता है पर डिपारमें में कमीशनखोर बैठे अधिकारी करवाई नही करते जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को आए दिन भुगतना पड़ता है 

 

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!