बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की अवधि बढ़ाई
बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा की अवधि बढ़ाई
गडरा रोड संवादाता 25/12/2024
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04879/04880, बाड़मेर- मुनाबाव-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 1 जनवरी से 30 जनवरी 25 (181 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है। रेल सेवा के संचालन का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे ये रेल सेवा 1 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक बढ़ाया गया जिस से क्षेत्र के लोगों को इसका खास फायदा होगा रेलवे की इस पहले से क्षेत्र के ग्रामीण व्यापारियों में खुशी की लहर है बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन के 362 फेरे बढ़ाए:यात्रीभार को देखते हुए समय बढ़ाया, 1 जनवरी से 30 जून तक करेगी ट्रिप उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर से मुनाबाव स्टेशनों के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के संचालन की अवधि एक बार और बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन 1 जनवरी से 6 माह के लिए बाड़मेर से मुनाबाव और मुनाबाव से बाड़मेर 181-181 ट्रिप करेगी। रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर से मुनाबाव स्टेशनों के बीच ट्रेन संचालन बढ़ाया है जिले में लंबे से बाड़मेर-मुनाबाव के बीच एक ट्रेन चलती थी। लोगों की मांग थी एक ट्रेन और बढ़ाई जाए। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बाड़मेर से मुनाबाव और मुनाबाव से बाड़मेर प्रतिदिन एक ट्रेन को मई महीने तक बढ़ाया गया था। इसके बाद बीते तीन माह से प्रतिदिन दो-दो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब चौथी बार इसका विस्तार करते हुए जुलाई से दिसंबर माह तक दो-दो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04879/ 04880, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक 181-181 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है ट्रेन 04879 का बाड़मेर से 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक (181 ट्रिप ) और 04880 का मुनाबाव से 2 जनवरी से 1 जुलाई 2025 तक (181 ट्रिप ) का विस्तार किया गया। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी ट्रेन बाड़मेर से मुनाबाव के बीच 6 माह चलेगी बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय व ठहराव पूर्ववत रहेंगे। ट्रेन जसाई, भाचभर, गागरिया, गडरारोड, जैसिधर स्टेशन पर रुकेगी। बाड़मेर से मुनाबाव और मुनाबाव से बाड़मेर दो स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 माह के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन जसाई, भाचभर, गागरिया, गडरारोड और जैसिधर और मुनाबाव स्टेशन चलेगी
लेखक हाकम बांडासर
संवाददाता दैनिक भास्कर बाड़मेर
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर