बाड़मेर में फिर बढ़ी गर्मी, तापमान 5 डिग्री चढ़ा:पारा बढ़ने के साथ चले लू के थपेड़े; आज बारिश अंधी का इन इलाकों में अलर्ट
बाड़मेर जिले में माैसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते 36 घंटों से बारिश व आंधी पर ब्रेक लगा है। सोमवार को सुबह से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही है। हल्की हवाओं का दौर चल रहा है। उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है बॉर्डर एरिया में काफी बदलाव आया आज पूरा दिन उमस और लू के थपेड़े चले जिस से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ क्षेत्र के सेड़वा चोहटन गडरा रोड रामसर गागरिया शिव वही देश में अंतिम छोर भारत पाक बॉर्डर पर काफी गर्मी का असर देखने को मिला रविवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान गिरकर 24.3 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को न्यूनतम तापमान एक साथ 5 डिग्री चढ़कर 29.2 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग ने एक-दो दिन तक हल्के बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना जताई है जोधपुर संभाग के कही जिलों में बारिश होने का अलर्ट है जिस में सरदी इलाको बारिश के संकेत भी मिले है
तल्ख धूप ने बढ़ाई गर्मी, उमस ने लोगों के छुड़ाए पसीने
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बाड़मेर में शनिवार रात की बारिश के बाद गर्मी से काफी राहत रही। न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की कमी दर्ज की गई और 24.3 डिग्री रविवार को दर्ज हुआ। रविवार को पूरे दिन चिलचिलाती धूप ने झुलाया दिया और पारा करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 43.4 डिग्री पर पहुंच गया जिस से लोगो को पसीना पूछते देखा गया भयंकर गर्मी ने लोगो को घरों से बाहर निकलने से मजबूर कर दिया
पूरे दिन लोग गर्मी से हलकान होते दिखे। रविवार को सुबह से हल्के बाद बादल आसमान में नजर आए। लेकिन तेज धूप निकलने के बाद सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया। बीते दिनों गर्मी से मिली राहत के बाद रविवार को दोपहर के समय लू के थपेड़े फिर से शुरू हो गए सोमवार को सुबह से आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही हो रही है। तेज धूप खिलने के साथ गर्मी का असर बढ़ा है। हल्की हवाएं चल रही हैं। उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। थार वासी नींबू पानी और गन्ना जूस दुकानों पर सुबह से पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया जिस से कही हद तक गर्मी को कम करने के जतन भी किए गए बीते 36 घंटों से बारिश नहीं होने से सोमवार को न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री से बढ़कर 29.2 डिग्री पहुंच गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज भी बारिश, आंधी और मेघगर्जना का अलर्ट जारी किया है। आगामी दिनों में एक बार गर्मी बढ़ने के साथ प्री मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। जुलाई माह में मानसून की बारिश होने का अनुमान है
आज का अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा
5 मई 40.8 डिग्री 27.8 डिग्री
6 मई 41.0 डिग्री 28.0 डिग्री
7 मई 43.1 डिग्री 30.8 डिग्री
8 मई 41.9 डिग्री 26.2 डिग्री
9 मई 43.4 डिग्री 24.3 डिग्री
10 मई 29.2 डिग्री
क्षेत्र में सिल्क मिट्टी होने से काफी हद तक गर्मी बढ़ जाती है वह 40° डिग्री तक के तापमान में इस मिट्टी में पापड़ तक सिक जाते है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर