बारिश गडरा रोड क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश आज फिर बारिश के आसार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गडरा रोड क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के साथ मौसम सुहावना आज फिर बारिश के आसार

बारिश
बारिश

गडरा रोड क्षेत्र में कल से मानसून की बारिश ने दस्तक दी हालाकि पहले से इस बार दो दिन लेट मानसून जरूर आई पर क्षेत्र में धमाकेदार शुरुआत की है जिस से किसानों के चेहरे खिलते नजर आए क्षेत्र के तमाम गावो में अच्छी बारिश से किसानों ने अपने खेतो में कमर कस ली है वह बुवाई की तयारी में लगे है गडरा रोड क्षेत्र के हरसानी बालेबा डेडडियार फोगेरा देतानी रानासर झेलून करीम का पार खानीयाणी लालासर बांडासर सरगीला खालीफे की बावड़ी पाबुसारी सेहदाद का पार रणसिंह की ढाणी उतरवा पनेला जैसिंधर सटेशन जैसिंधर गांव रेहलीया खड़ीन अमी का पार मखन का पार तामलोर समेत बोर्डर के कही गावो में कल मानसून की अच्छी बारिश हुई है मोसम विभाग ने भी अगले तीन दिनों तक बारिश होने के संकेत दिया है 

आज थार में मोसम हुआ सुहावना 

बोर्डर एरिया के तमाम गावो में आज मोसम बड़ा खुस मिजाज है आसमांन को सुबह से बादलो ने ढक कर रखा है जिस से गर्मी में थोड़ी राहत जरूर मिली है अब बारिश किसी भी समय आ सकती है

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!