बीएसएफ ने दिया साइकिल रैली से योग के प्रति जागरूकता का संदेश
अतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 13 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से शुक्रवार को मगरा कैंप से रेलवे स्टेशन बाड़मेर तक आमजन को योग के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली को 13 वीं वाहिनी के समादेष्टा शिव गोपाल शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्हांने बीएसएफ के जवानों के साथ-साथ आमजन को भी योग के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्हांने आमजन को जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है। योग करने से हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है साइकिल रैली में 13 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। जागरूक साइकिल रैली के दौरान 13वीं वाहिनी के समादेष्टा शिव गोपाल शुक्ला के निर्देशन में सभी कार्मिकों ने अपने जीवन में योग को अपनाने का प्रण लेते हुए आमजन को भी योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया
बोर्डर पर हर समय करते है रखवाली चेन से सोता है इंडिया
बीएसएफ बोर्डर पर हर समय दुश्मन से लड़ने को त्यार रहते है जिसका बदौलत बोर्डर एरिया के लोग चेन से सोते है वही पिछले कही सालो से बीएसएफ लोकल लोगो से मिलना और यादा से बाते करना और लोगो को ट्रेनिंग देना और शिक्षा के प्रति जागरूक करना जिसका नतीजा है की पिछले कुछ सालों में बाड़मेर जैसलमेर जिले में शिक्षा का क्षेत्र काफी बड़ा हुआ है अब राज्य के टॉप में हर समय बाड़मेर के युवा आते है वही खेल का आयोजन करवाना और लोगो की हर समय सेवा करना गावो में पानी पहुंचना कही अगर आगजनी हो जाती है तो सबसे पहले पहुंचना और बोर्डर के लोगो में आपसी तालमेल बनाना बीएसएफ ने एक परिवार की तरह रहते हुए बोर्डर वासियों का काफी मान समान बढ़ाया है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर