भीड़ भरी दुनियां में सबके साथ चलें, सबके साथ बढ़ें पर अपनी पहचान जरूर बनाएँ -निशांत जैन
भीड़ भरी दुनियां में सबके साथ चलें, सबके साथ बढ़ें पर अपनी पहचान जरूर विद्या भारती बाड़मेर के जिला प्रतिभा सम्मान समारोह व आचार्य सम्मलेन के समापन समारोह में जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि हमें संघ गछतवं, संघ वधत्वम के सिद्धांत पर हमें आगे बढ़कर पहचान बनानी चाहिए। उन्होंने उपस्थित प्रतिभाओं व आचार्य -आचार्यओं के समक्ष अपने उद्बोधन में बात कही। विद्या भारती बाड़मेर जिले के समस्त आदर्श विद्या मंदिरों के दशमी बोर्ड व बारहवी बोर्ड के 90 से 99 प्रतिशत प्राप्त करने वाले 97 भैया बहिनों व उनके माता पिता को साफा पहनाकर कर, शॉल ओढ़ाकर कर तथा विद्यार्थियों को श्रीफल देकर मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया । जैन ने बताया कि मैं भी विद्या भारती का पूर्व छात्र रहा हूँ विद्या भारती संगठन संस्कारों व राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत शिक्षा देती है विद्या भारती के पांच आधारभूत विषय व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, अध्यात्मिक रूप से परिपक्व बनाती है उन्होंने कहा कि उपस्थित छात्र अपना लक्ष्य तय कर अभी से आगे बढ़ें व अपनी पहचान बनाएं। प्रान्त सचिव गंगाविष्णु विश्नोई ने पंच परिवर्तन आधारित शिक्षण व उससे आधारित मार्ग पर चलने का आह्वान किया और भारतीय शिक्षा पर आधारित शिक्षण को पूर्ण रूप से छात्रों को आत्मसात करवाएं तब भारत शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर सिरमौर बनेगा। विद्यालय में श्रेष्ठ शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक कार्य करने वाले आचार्य -आचार्याओं को सम्मानित किया तथा विद्यालय में अधिकतम संख्या वृद्धि करने वाले प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। अतिथियों का परिचय जिला सचिव बलदेव व्यास ने करवाया। कार्यक्रम में जिला मंत्री मनोज रामावत, अध्यक्ष मांगीलाल संखलेचा, संरक्षक भगवानदास मालू जिला संघ चालक मनोहर बंसल ने भी अपने विचार रखे। प्रतिभाओं के लिए पुरस्कार की व्यवस्था करने वाले पूर्व छात्र रघुवीर सिंह तामलोर का भामाशाह सम्मान किया गया। पूरे वर्ग में व्यवस्था संचालन वर्गपालक किशनाराम, सहसचिव कैलाश कुमार, बौद्धिक प्रमुख चेतनानन्द बोहरा, प्रदीप शर्मा, कमलेश शर्मा ,जालम सिंह राजपुरोहित,उगम सिंह, मोहब्बत सिंह सोढ़ा, उम्मेदाराम,विजय जोशी, महेश सोनी ,उम्मेदसिंह, फतेहसिंह, मगा राम, नरसिंगाराम, सुरेश बिश्नोई आदि ने शिक्षण कार्य का प्रशिक्षण करवाया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर