मदन दिलावर बोले सीएम से अनुमति लेकर मार्च में करेंगे शिक्षकों के तबादले
मदन दिलावर बोले सीएम से अनुमति लेकर मार्च में करेंगे शिक्षकों के तबादले
शिक्षा विभाग में तबादले नहीं खोले जाने से नाराज शिक्षकों के निशाने पर आए शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कहा कि हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले खोलेंगे। बालोतरा दौरे पर पहुंचे दिलावर ने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव, फिर उप चुनाव और अब अर्द्धवार्षिक परीक्षा आ गई। विधानसभा सत्र प्रारंभ होने वाला है। इसके बाद रीट और बोर्ड परीक्षाएं हैं। ऐसे में शिक्षकों का ट्रांसफर करना उचित नहीं है। तबादलों से अव्यवस्था हो जाती है। शिक्षक अपना कोर्स भी पूरा नहीं करा पाते। इससे बच्चों का नुकसान होता है इसलिए शिक्षा विभाग में तबादले नहीं खोले जाने का निर्णय सही है। दिलावर ने दावा किया कि
Barmer education बाड़मेर शिक्षा विभाग में डेपुटेशन बन्द इसके बावजूद बाड़मेर के गडरारोड़ से नागौर कर दिया मीनाक्षी का तबादला
Education Rajasthan प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में
कांग्रेस ने एक भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल नहीं खोले दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने एक भी अंग्रेजी माध्यम का स्कूल नहीं खोला। केवल हिंदी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार ने ना तो स्टाफ दिया और ना ही कोई भवन। इससे राजस्थान के बच्चों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने यहां के बच्चों को अनपढ़ रखने का षड्यंत्र चचा है। जिन बालिका स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदला था, वहां अधिकांश बालिकाओं ने पढाई छोड़ दी। इसलिए इन स्कूलों की समीक्षा जरूरी है इतना जरूर है कि हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले खोलेंगे। इस दौरान दिलावर ने महात्मा गांधी स्कूलों को लेकर कांग्रेस को भी निशाने पर लिया
Post Views: 227