मुंबई पुलिस की सबसे बड़ी करवाई जोधपुर में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुंबई पुलिस की सबसे बड़ी करवाई जोधपुर में चल रहे नशे के कारखाने पर दी दबिश

मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस के मुताबिक 104 करोड़ 25 लाख 70 हजार की की एमडीएमए व अन्य सामग्री की बरामदगी की जोधपुर में नशीली दवाओं के निर्माण की एक फैक्ट्री पुलिस की नाक के नीचे संचालित हो रही थी और पुलिस को इस बात का अंदाजा भी नहीं था
राजस्थान और जोधपुर पुलिस को इस फैक्ट्री की भनक तक नहीं थी लेकिन मुंबई पुलिस ने आज इस फैक्ट्री में दबिश देकर भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की है
मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एक्ट 1985 के तहत साल 2023 में दर्ज एक मामले में एक 33 वर्षीय आरोपी यल्लापा पाटिल को गिरफ्तार किया गया आरोपी से जब मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले के लूणी तहसील के मोगरा गांव में एक फैक्ट्री है जिसका संचालन 40 वर्षीय हुकमाराम भारमल जाट करता है। सूचना के आधार पर आज मुंबई पुलिस ने जोधपुर के लूणी तहसील क्षेत्र में स्थित मोगड़ा क्षेत्र में उक्त फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया मुंबई पुलिस को इस फैक्ट्री में 104 करोड़ 25 लाख 70 हजार रुपए की एमडीएमए ड्रग्स व अन्य सामग्री बारामंद हुई

राजस्थान पुलिस पर सवाल

क्या राजस्थान पुलिस को इस फैक्ट्री का आज तक ये मालूम नहीं था की जोधपुर में जहरीली ड्रग्स बनाई जा रही या फिर इस में मिलिभक्ति थी बताया जा रहा है की 100 करोड़ से अधिक की एमडीएमए डग्स की बरामदगी एक अपने आप में बोहोत बड़ी बात है 2023 का एक मुंबई मामला जिसकी पुख्ता जांच करने पहुंची मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस पर कही सवाल खड़े कर दिए है इसकी सूचना मिलने के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट मोड़ पर पुलिस अब देखना है की इतनी बड़ी फैक्ट्री में किसका हाथ है हालाकि जांच एजेंसी इसकी पड़ताल कर रही है और बोहोत जल्दी इसका स्पष्टीकरण मिल जाएगा

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!