रविंद्र भाटी बोले अमीन खान ने हिम्मतवाला काम किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रविंद्र भाटी बोले अमीन खान ने हिम्मतवाला काम किया हरीश चौधरी को 4 तारीख को जवाब देंगे

रविंद्र भाटी बोले अमीन खान राजनेतिक गलियारों की चर्चाओं में आज पोकरण विधानसभा क्षेत्र से इस समय की सबसे बड़ी खबर रविंद्र सिंह भाटी करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पोकरण पहुंचे थे

रविंद्र भाटी बोले अमीन खान

रविंद्र भाटी बोले अमीन खान बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपने ही अंदाज में कहा कि मुकदमे एक नेता के लिए बाय हाथ की तरह है। घर पर जो रज़ाई ओढ़कर सोता रहेगा उस पर कोई मुकदमा नहीं करेगा जो जनता के हक की लड़ाई और जनता की आवाज़ उठाएगा, उसके विरुद्ध हर जगह मुकदमे भी होंगे लाठी चार्ज भी होगा जेल भी जाना पड़ेगा हम मुकदमे से डरने वाले नही हैं बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता के लिए हर समय तत्पर रहूंगा चाहे उसके लिए सूली पर चढ़ना पड़े तो भी चढ़ जाऊंगा 

रविंद्र सिंह भाटी शुक्रवार को करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पोकरण पहुंचे थे

इस दौरान उन्होंने थार समाचार से बातचीत की उन्होंने कहा कि 5 गांव के लिए महाभारत का युद्ध हो सकता है, तो ये पूरे शिव की बात थी। दो हैंडपंप ने बहुत बड़ा काम किया है और इतिहास में दो हैंडपंप की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी सरकार आयेगी जायेगी रविंद्र सिंह बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा का रहने वाला है हर दुख सुख में अपने बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता ही मेरा परिवार है और में हमेशा इनके साथ रहूंगा उन्होंने कहा कि अगर ये दो हैंडपंप की लड़ाई यहां तक नहीं आती तो ये जयपुर-दिल्ली के लोग बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा नहीं देख पाते जितना इस चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर की तरफ ध्यान दिया गया। ऊतना पहले ध्यान दिया जाता तो आज की स्थिति कुछ और होती। जनता को पता था की 26 तारीख तक ये लोग आएंगे। उसके बाद कोई नहीं आएगा अब सिर्फ मैं खड़ा हूं जनता के साथ और हमेशा देवतुल्य जनता का सेवक बनकर इनेक साथ रहुगा 

 

भाटी ने छायण गांव पहुंच कर शहीद गुमान सिंह भाटी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

भाटी ने छायण गांव पहुंच कर शहीद गुमान सिंह भाटी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

पोतों के लिए अपनी सीट दबा के रखी है

भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को आगे आने से रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। लोगों ने अपने बेटों, पोतों और पड़पोतों के लिए अपनी सीट को दबा के रखा है। युवाओं को राजनीति में जगह नहीं मिल पाती है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। इस बीच बायतु विधायक हरीश चौधरी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके चैलेंज का जवाब 4 तारीख को चुनाव परिणाम के साथ देंगे

 

अमीन खान ने हिम्मतवाला काम किया

भाटी ने शिव के पूर्व विधायक अमीन खान को लेकर कहा कि उनका एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा। वे कई बार विधायक और मंत्री रहे। उन्होंने अपना सब कुछ 26 साल के नेता के लिए न्यौछावर कर दिया ये बड़ा हिम्मत वाला काम है। पहले भी कहा और आज भी कह रहा हूं कि उनका बहुत बड़ा अहसान मेरे ऊपर रहा है। समय आने पर कई सारी चीजें ढंग से की जाएगी अमीन खान मेरे परिवार के बुजरक है और आने वाले समय में हम पूरा खयाल रखेगे रिजल्ट चाहे जो आए उस से फर्क नही पड़ेगा 

रविंद्र सिंह भाटी बोले बायतु को तालिबान बना दिया हरीश चौधरी पर तंज कसा, कहा- वोटिंग के दिन धरना देकर षड्यंत्र रचा, लेकिन नाकाम रहे

बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि 26 अप्रैल को मतदान के दिन तमाम लोगों ने बायतु को पूरे तरीके से तालिबान बना दिया था। कई अप्रिय घटना हुई, जिसकी मैं निंदा करता हूं। बायतु विधायक हरीश चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि नेताजी ने धरने पर बैठकर साजिश और षड्यंत्र किए, लेकिन नाकाम रहे जनता ने मानस बना लिया था जिसके प्रति वोट भी किए आने वाली 4 तारिक को सब मिलकर नेता जी को जवाब देगे

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!