रविंद्र सिंह भाटी की टीम ने किया बेहतर कार्य 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रविंद्र सिंह भाटी की टीम ने किया बेहतर कार्य

रविंद्र सिंह भाटी
रविंद्र सिंह भाटी

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर अपने टीम और कार्यकर्ताओं को आगे लेकर आ रहे है शिव विधान सभा के विभिन्न गावो और ढाणियों में युवाओं ने पहल चलाकर कही पानी के कुंड बना रहे है तो बाजार मार्केट में सीमेंट की बड़ी 50 लीटर की कुंड को जगह जगह लगाकर गो सेवा कर रहे ऐसे में बताया जा रहा है की शिव विधान के पूरे क्षेत्र में हर गांव और ढाणी में ये मुहिम चलाई जा रही जिसको लेकर युवा वर्ग काफी उत्साह में है 

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा जो वादे लोगो से किया है वो निभाने का पूरा प्रयास कर रहा हू 

शिव विधायक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की में धन्यवाद करता हु मेरी पूरी टीम का जो विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने अपने विचार और नजरिए से वही गाय के लिए कुंड बना रहे है वही कही युवा साथी पक्षियों के लिए परिंडे लगा रहे ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है की युवा पीढ़ी अब बोहोत समझदार हो गई है जिसका नतीजा ये है की पशु पक्षी अब प्यास नही मरेगे यहां पानी नही पहुंच रहा है वहा अधिकारियो पर पूरा जोर दिया जा रहा है जल्द ही पानी की व्यवस्था करवाई जायेगी में भी इसी क्षेत्र से आता हु तो में हर जगह से वाकिफ हु मुझे पता है लोगो को क्या परेशानी है शिव विधान सभा के युवाओं ने पहल की है ये कबीले तारीफ है आगे भी आप सब से यही उम्मीद है मुझे पुन्य का काम करना ही धर्म है और ये मेरे पर्सनल विचार भी है

विकास को लेकर बोले भाटी 

भाटी ने कहा आने वाले समय में शिव विधान सभा से हर प्रकार के कार्य स्वीकृत करवाकर कार्य करवाऊंगा आपने मोका दिया है सेवा करने का तो सेवा करना मेरा धर्म है में हमेशा शिव की छत्तीस कॉम के हर प्रकार के काम करने को हर वक्त त्यार रहुगा जितना आपने मुझ पर भरोसा किया है उससे अधिक में आपकी सेवा में हर वक्त त्यार रहुगा

भाटी बोले शिव विधान मेरा परिवार है 

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा सुन्दरा से लेकर बिजीडीयार और शिव से लेकर गडरा रोड तक जितने गांव और ढाणीया है वह मेरा परिवार है मुझे भरोसा है परिवार के लोगो हमेशा मेरे साथ कंधे से कन्धा मिलाकर शिव के विकास के भागीदार बनेंगे में आसा करता हु की आप लोगो की ये मोहब्बत और प्यार पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुगा

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!