रविंद्र सिंह भाटी जल्दी करवाएंगे विधान सभा में ये काम
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने विधान सभा में जनता से वादे किए थे की वह विधायक बनने के बाद वह हर सुविधा उपलब्ध करवाएंगे इस में मुख्य मुद्दा था पानी का और सड़क का हाल ही में राज्य सरकार ने 4 करोड़ का बजट जारी किया है और इस बजट में भाटी अपने विधान सभा क्षेत्र में यहां जरूरत है वहा पानी की व्यवस्था करवाएंगे जिस से क्षेत्र के लोगो को पानी के लिए संघर्ष ना करना पड़े वही बोर्डर एरिया में काफी पानी की समस्या है देखा जाए तो क्षेत्र के पंचायत समिति गडरा रोड क्षेत्र के सुन्दरा रोहिडी बोई बचिया सिरगुवाल और कही चिन्हित गावो को समय पर पानी उपलबंध करवाया जायेगा वही डीएनपी क्षेत्र में टैंकर से हाल फिलहाल पानी की सप्लाई हो रही है वहा के लोगो को भी पानी की व्यवस्था करवाने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच को आदेश भी दिया गया है उसके बाद क्षेत्र में चिकित्सा के बारे में भी विचार है यहां जर्जर भवन है उनकी मरमत करवाकर चिकित्सक लगवाने का कार्य किया जा रहा है चुनाव में थोड़ा समय लगने से क्षेत्र की समस्या को अंकित करने में थोड़ा समय लगा है पर समय पर काम भी करवाने के प्रयास किए जा रहे है
क्षेत्र में जो समस्या मेने चुनवा से पहले और चुनवा के दौरान देखी है उसका जल्दी पूर्ण करवाने के प्रयास कर रहा हु
भाटी ने बताया की मेने चुनाव से पहले लोगो के बीच जाकर उनकी समस्या सुनी थी कही लोगो ने आजादी से लेकर आज तक की बड़ी समस्या है उसको जल्द पूर्ण करने का में और मेरी पूरी टीम काम कर रही है समय पर सबका काम करवा रहे है अभी पूरे पांच साल का समय अपने पास है क्षेत्र के छोटे बड़े गावो और ढाणियों में लाइट पानी सड़क चिकित्सा की समस्या है जिसको जल्द ही सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा हु अब राज्य सरकार ने बजट भी दिया है तो उस से में क्षेत्र के लोगो पर खर्च करूंगा और आने वाले समय में लोगों की सेवा करता रहुगा
बोर्डर के एरिया में है यादा तकलीफ सबसे पहले वहा काम करूंगा
बोर्डर एरिया में 1965/1971 जेसे युद्ध को सहा है और यहां विस्थापति लोग पाकिस्तान से पलायन करके यहां आकर बसे है पर आज भी ये एरिया मूलभूत सुविधाएं से वंचित है मेरा सबसे बड़ा टारगेट है की इन लोगो को केसे सुविधा मिले उस पर विचार किया जा रहा है तीन सालो से लगातार बारिश भी कम हुई है जिसके कारण लोगो के पास बने अपने टांके जिस में वो बारिश का पानी एकत्र करते है वो भी इस बार सूखे पड़े है और विधान सभा में सुखा होने से चारे की व्यवस्था करवाना बड़ा लक्ष्य है जिस से आवारा गया बेल भूख मरी से ना मरे साथ ही क्षेत्र के तमाम लोगो तक मूलभूत सुविधाएं केसे पहुंचे उस पर पूरा ध्यान है मेरा समय पर सबका काम किया जाएगा विशेष पंचायत समिति गडरा रोड क्षेत्र के काम करवाने के पूरे प्रयास है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर