रविंद्र सिंह भाटी शिव क्षेत्र के सुवाला गांव में मेघवाल समाज द्वारा रविंद्र सिंह भाटी को वोट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिव क्षेत्र के सुवाला गांव में मेघवाल समाज द्वारा रविंद्र सिंह भाटी को वोट ना देने पर गांव से निकल जाने और जान से मारने की धमकी

रविंद्र सिंह भाटी
रविंद्र सिंह भाटी

शिव क्षेत्र के सुवाला गांव में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी को वोट ना देने पर मेघवाल समाज के लोगो पर रात को टैक्टर ने सवार होकर नामजद लोग कुल्हाड़ी लाठी लेकर पहुंचे और कहा आपने वोट नही दिया तो गांव छोड़कर चले जाओ वह जाति सूचक शब्द भी कहे अल सुबह गांव के लोग शिव मुख्यालय पहुंचकर सुरक्षा के प्रति अपना ज्ञापन दिया और सुरक्षा देने की बात कही चुनाव सम्पन्न होने के बाद से लगातार ऐसे घटाए दिनो दिन बढ़ती जा रही है शिव विधानसभा और बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा चुनाव संपन्न हुए है उसके बाद से दिनो दिन ऐसी घटनाएं सामने आने लगी है जिस से एक समाज को विशेष रूप से टारगेट किया जा रहा है जबकि आजाद भारत में सविधान ने हर इंसान को अधिकार दिया है कि वह वोट अपने हिसाब से जिसको चाहे खुले मन से दे सकता है जिस पर किसी का कोई अधिकार नहीं है तो फिर ऐसी ताकतों के खिलाफ सरकार को।आगे आना चाइए 

रविंद्र सिंह भाटी शिव विधायक भी है इन मामलों में मोन

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी हमेशा कहते है की जब भी कोई दुख हो तो अपने भाई अपने बेटे रविंद्र सिंह को याद कर लेना जबकि पिछले 6 महीनो से एक समाज के लोगो को दिन दहाड़े परेशान किया जा रहा है और हर वक्त आपातजनिक सब्दो से सताया जा रहा और इन सभी बातों से शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी आज तक मोन है वह एक भी शब्द कहने को आगे नही आया बता दू शिव विधान सभा में मेघवाल समाज के बड़ा तबका है और इनके वोट जीत हार का फेसला करते है विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से बागी होकर चुनाव लड़े फतेह खान के साथ थे और लोकसभा चुनाव में वह पूरे चुनाव में मोन थे और अंत में वह सब मिलकर वोट कांग्रेस को किया जिस से कांग्रेस का प्रत्यासी उमेद राम बेनीवाल एक लाख सत्रह हजार वोट से जीते थे उसके बाद से रविंद्र सिंह भाटी के समर्थको ने इस समाज को परेशान करना सुरु किया था मगर आज तक रविंद्र सिंह भाटी की एक भी पोस्ट मेघवाल समाज के लोगो को परेशान कर रहे लोगो के खिलाफ नही हुई ना ही आज तक अपने किसी भी प्रकार की कोई सपोर्ट किया

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें