राजस्थान बजट राज्य सरकार का पहला बजट बाड़मेर को मिली सोगते

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान बजट राज्य सरकार का पहला बजट बाड़मेर को मिली सोगते कही सुखा बंदर गाह तो कही पर्याटन को बढ़ावा 

थार samachar
आई राजस्थान बजट

राजस्थान बजट बाड़मेर प्रिंटिंग को लगेंगे पंख, एयरपोर्ट के लिए फ्री जमीन:हर विधानसभा में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल निर्माण की घोषणा 

राजस्थान बजट बाड़मेर भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट आज (बुधवार) सुबह 11 बजे से विधानसभा में पेश किया गया। विधानसभा में आज वित मंत्री दिया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश किया। इस बजट में बाड़मेर जिले के लिए कई बड़ी सौगात मिलने की संभावनाएं हैं थी बाड़मेर उतरलाई में सिविल एयरपोर्ट के लिए निशुल्क जमीन देने की घोषणा की गई। बालोतरा में पेट्रोजोन की स्थापना की जाएगी। पचपदरा रिफाइनरी से निकलने वाले बाय-प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। बाड़मेर जिले में एक आदर्श सोलर ग्राम बनाया जाएगा। इसमें दो मेगावाट तक के सोलर पावर प्लांट स्थापित की जाएगा और 40% अनुदान दिया जाएगा वित मंत्री ने प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से सड़क और 3 करोड़ के अन्य आधारभूत कार्यों की स्वीकृति की जारी की है। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के बाजार और पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे। बायतु और बालोतरा में बस स्टैंड विकास कार्य करवाने की घोषणा की।

बाड़मेर प्रिटिंग को लगेंगे पंख

बाड़मेर प्रिंटिंग को बढ़ावा देने के लिए और निवेशकों को आने के लिए एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा। दीया कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल के लिए दी पहल के क्रम में बाड़मेर सहित प्रत्येक जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने की दृष्टि से राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट पॉलिसी 2024 लाने जाने की घोषणा की गई।

दरअसल, बजट लोकलुभावन घोषणाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस रहा है। लोगों को उम्मीद है कि बाड़मेर को संभाग बनाया जाएगा। बीते 5 सालों से अटका एयरपोर्ट, लंबे समय से बाखासर सूखा बंदरगाह बनाने, डीएनपी इलाके में मूलभूत सुविधाओं विकसित, बाड़मेर नगरीय सीमा विस्तार, रीको डवलपमेंट, साथ ही पानी नदियों को जोड़ना सहित नए विकास की घोषणा की आस है।

बाड़मेर संभाग बनाने की उम्मीद

पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम बजट में नए जिले बनाने के साथ संभाग बनाए थे। लेकिन उस समय बाड़मेर को संभाग नहीं बनाया। इसके बाद यहां के लोगों ने संभाग बनाने की मांग करने के साथ-साथ विरोध भी दर्ज करवाया था। वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने संभाग बनाने की मांग की थी।

5 सालों से अटका एयरपोर्ट के बजट

बाड़मेर में पांच साल पहले एयरपोर्ट का सपना दिखाया था। लेकिन अभी तक जमीन आवंटन प्रक्रिया में ही अटका हुआ है। भजनलाल शर्मा सीएम बनने के बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रोग्रेस नहीं हुई है।

सूखा बंदरगाह घोषणा होने पर व्यापार का केंद्र बनेगा बाड़मेर

बाड़मेर सांचोर जिले को गुजरात के समुद्री रास्ते जोड़ने की योजना बनाई गई थी। इसको लेकर तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे ने प्रयास भी किए लेकिन धरातल पर कुछ काम नहीं हो पाया। सूखा बंदरगाह बनता है तो प्रदेश का यह पहला सूखा बंदरगाह होगा। बाड़मेर के बाखासर तक बनाए जा रहे इस बंदरगाह को गुजरात से समुद्र के पानी को नहर के जरिए जोड़ने की योजना बनाई गई थी।

बॉर्डर टूरिज्म सबसे बड़ी मांग

इस बजट में सबसे बड़ी मांग व उम्मीद बॉर्डर टूरिज्म से जुड़ी है। यहां के वाशिंदो को उम्मीद है कि वाघा बॉर्डर की तर्ज पर मुनाबाव बॉर्डर पर सेरेमनी करने व कई एक्टिविटी को जोड़ा जाए। वहीं पुरानी धरोहर जैसे किराडू तक पर्यटक पहुंचे। साथ रोहिड़ी के मखमले धोरों को पर्यटन की दृष्टि से डवलप किया जाए। बाखासर रण में पर्यटन के लिए विकसित किया जाए।

जैसलमेर के खाभा फोर्ट में बनेगा फोसिल्स पार्क:सोलर पार्क भी बनेगा, नाचना, जैसलमेर में नई आईटीआई की घोषणा

जैसलमेर राजस्थान की बीजेपी सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है। जिसमें जैसलमेर में सोलर पार्क बनाने की घोषणा की गई है। इसके साथ खाभा फोर्ट में फोसिल्स पार्क बनाए जाने की भी घोषणा की गई। हर जिले में एक आदर्श सोलर ग्राम बनाया जाएगा। इसमें दो मेगावाट तक के सोलर पावर प्लांट स्थापित की जाएगा और 40% अनुदान दिया जाएगा। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा- हर घर नल पहुंचाने की योजना में पूर्व सरकारी की लापरवाही से प्रदेश पीछे रहा। जलजीवन मिशन में 25 हजार घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। 5046 गांवों को सतही जल से पानी पहुंचाया जाएगा। नए पेयजल प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर

हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई

आमजन को उम्मीद है कि पहले बजट में अलवर को संभाग बनाया जा सकता है। इसके अलावा कई प्रमुख रोड के लिए बजट मिल सका है। विश्वविद्यालय, कॉलेजों को नया बजट मिल सकता है। पानी की सबसे बड़ी समस्या है। पानी के समाधान को लेकर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है। असल में अलवर में रोजाना पानी को लेकर जनता का विरोध होता है

प्रदेश में 60000 करोड़ खर्च करके नई सड़क परियोजनाएं हाथ में ली जाएंगी

इसमें बाइपास सड़कें स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे
9000 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों, रेलवे और अंडर ब्रिज के काम करवाए जाएंगे
प्रदेश में पहली बार 2750 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे
जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर में साढ़े 300 किलोमीटर, जयपुर-भीलवाड़ा-बीकानेर से कोटपूतली, ब्यावर से भरतपुर, जालोर से झालावाड़, अजमेर से बांसवाड़ा, जयपुर से फलोदी, श्रीगंगानगर से कोटपूतली के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे
बिपरजॉय तूफान से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए अलग से बजट की घोषणा
उपखंड और तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय की सड़क से जोड़ने के लिए 306 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन के लिए 500 करोड रुपए का बजट

बालोतरा में बनेगा राजस्थान पेट्रोजोन:आधुनिक बस स्टैंड भी होगा विकसित, बजट में घोषणा

भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट आज विधानसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बालोतरा जिले में बस स्टैंड विकसित करवाने की घोषणा की। वहीं पचपदरा रिफाइनरी में राजस्थान पेट्रोजोन की घोषणा की गई। यहां पचपदरा रिफाइनरी से निकलने वाले बाय-प्रोडक्ट बनाए जाएंगे दरअसल पिछले लंबे समय से जिला मुख्यालय से अलग-अलग शहरों में बसों का आवागमन होता है। लेकिन अत्याधुनिक बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दीया कुमारी बोलीं- हमारे दस संकल्प हैं 1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना

पानी, बिजली, सड़का का विकास सुनियोजित शहरी विकास किसानों का सशक्तिकरण औद्योगिक विकास विरासत भी, विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण पर्यावरण संरक्षण सबके लिए स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकासवं चित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा 10. गुड गवर्नेंस, परफाॅर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर घोषणा वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!