शादी के 6 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शादी के 6 माह बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत 12 घंटे बाद टांके में मिला शव, पीहर पक्ष ने लगाया मर्डर का आरोप

शादी के 6 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत
शादी के 6 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

बाड़मेर|संवादाता

12 घंटे बाद लापता विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में घर के टांके में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
एफएसल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटना बाड़मेर रीको थाने के सिणधरी रोड, प्रागजी पालिया के पास की है। पीहर पक्ष ने मौके पर पहुंचकर ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाई और हत्या करने का आरोप लगाया है सुसाइड का रूप देने के लिए टांके में मारकर डाला है। वहीं डीएसपी रमेश् कुमार शर्मा व रीको थानाधिकारी मनोज ने जांच पड़ताल शुरू की
विवाहिता की शादी 6 माह पहले हुई थी

ससुराल के घर में बने टांके में मिला शव

पुलिस के अनुसार सिणधरी रोड, प्रागजी का पालिया के पास निवासी अलका कंवर (22) पत्नी जसवंत सिंह शनिवार दोपहर को घर से गायब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ढूंढने का प्रयास किया गया। वहीं पीहर पक्ष ने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन रविवार को अलसुबह विवाहिता का शव ससुराल में टांके में मिला। इसकी सूचना जब पीहर पक्ष को मिली उन्होंने ससुराल के बाहर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर रीको थानाधिकारी मनोज सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम को बुलाया गया। उन्होंने भी मौके से सबूत जुटाए है। जानकारी मिलने पर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा भी पहुंचे

पीहर पक्ष ने किया हंगामा, लगाया हत्या का आरोप

मृतका के चाचा नरपत सिंह का कहना है कि शनिवार शाम को अलका के ससुराल से साढ़े 6 बजे फोन आया कि अलका घर से चली गई है। आपके घर पर आई है क्या? ससुराल आकर पूछा तो इन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कहां गई। इन्होंने न तो गुमशुदगी दर्ज करवाई। हमने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रीको पुलिस आई उन्होंने टांके और पूरा मकान चैक किया। लेकिन वहां पर अलका नहीं मिली। रात भर हमने यहां पर रैकी की। करीब 4 बजे नाथु सिंह सरपंच का फोन आया कि बच्ची मिल गई है। बच्ची का शव मिला है

रीको थानाधिकारी मनोज के बताया- संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हुई है मौके पर एफएसएल व एमओबी की टीम पहुंचकर सबूत जुटा रही है बॉडी को टांके से बाहर निकालकर शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवारया है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

माह पहले हुई थी शादी

मृतका अलका कंवर की शादी 11 जुलाई को जसवंत सिंह के साथ हुई थी। मृतका का पति फाइनल इयर में पढ़ता है। ससुर की घर के बाहर किराणा की दुकान है। वहीं मृतका का पीहर बाड़मेर शहर के विष्णु कॉलोनी में है

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!