सुवाला प्रकरण में अब सरपंच ने जारी की रिपोर्ट कहा अतिक्रमण हटाए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 सुवाला प्रकरण में अब सरपंच ने जारी की रिपोर्ट कहा अतिक्रमण हटाए प्रशासन शिव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालासर के सरपंच ने जिला प्रशासन को लेखा अपना लेटर

सुवाला प्रकरण
सुवाला प्रकरण

शिव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालासर के सरपंच ने जिला प्रशासन को लेखा अपना लेटर कहा अतिक्रमण हटाए रिपोर्ट में लिखा कार्यालय ग्राम पंचायत बालासर पंचायत समिति शिव बाड़मेर पंचायत अतिक्रमण आदेश/अंतिम सूचना राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाव अधिनियम 1984 के नियम 165/356 के अंतर्गत भेजा गया समस्त अतिक्रमण कर्ता राजस्व गांव सुवाला वर्ष 2024 प्रकरण इस कार्यालय द्वारा जारी पूर्व में रिपोर्ट 23/05/2024 के सूचना के माध्यम से अवगत करवाने के बावजूद भी अपने उक्त प्रकरण में अतिक्रमण अवेध निर्माण हटाने के आदेश की अनुपालन रिपोर्ट आज दीनाक तक इस कार्यालय को प्रस्तुत नही की है जो अपराध की श्रेणी में आता है उक्त प्रकरण में आप आज ही अतिक्रमण अवेध निर्माण हटाकर लिखित अनुपालना रिपोर्ट दिनाक 04/07/2024 को प्रांत 11 बजे तक पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत करे निर्माण हटाने की करवाही की जाएगी हुए समस्त नुकसान की वसूली आप से की जाएगी अवगत रहे सरपंच/ग्राम विकास अधिकारी क्रमाक पंचायत/अतिक्रमण दिनाक़ प्रतिलिपि 1 श्री उपखड़ अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक शिव 2 श्री विकास अधिकारी थाना प्रभारी/थाना 3 गांव के सार्वजनिक चौराहे मौके पर दस्तावेज चिपकाए सहेजे ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सहमति स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण करना नियम विरुद्ध है 

ग्राम पंचायत बालासर के सरपंच ने अपने लेटर पर लिखकर प्रशासन को दिया है की वह अवेध रूप से मेघवाल समाज के लोग रह रहे है  उनके घरों को तोड़कर बाहर निकाला जाए

जबकि सरपंच साहब को मालूम नही है की गोचर भूमि जिला प्रशासन के अंडर होती है जिसकी करवाई जिले के डीएम ही कर सकते है जितना सरपंच ने लिखा है वह इनको लिखने या किसी का घर उजाड़ने की परमिशन नही होती है ग्राम पंचायत सिर्फ ग्राम पंचायत के अंडर आने वाली समस्त भूमि की देख रेख कर सकता है 

आजादी से लेकर आज तक रह रहे परिवार दबंगों से परेशान 

ग्राम पंचायत बालासर के सरपंच को इन्ही परिवारों ने वोट देकर जिताया था पर विधान सभा और लोकसभा चुनाव में रविंद्र सिंह भाटी को वोट नही दिया तो वह नाराज होकर दो दिन पूर्व रात्रि में मेघवाल समाज के घर में घुसकर मारने लगे थे वह दूसरे दिन पुलिस तपसीस करने पहुंची तो दबंग पुलिस के रूबरू आकार बोल रहे थे की हम उनको मारेगे जिसका वीडियो भी कल पूरा दिन सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था उसके ठीक बाद ग्राम पंचायत के सरपंच ने अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव तहसीलदार को भेजा सालो से रह रहे लोग इतने दिन अतिक्रमण नही था पर वोट ना देना इनको अतिक्रमण लग गया

न्याय बिका न्याय करने वाले नही रहे 

सदियों से थार में प्रमपरा रही है की यहां जितने समाज रहते है वह आपस में भाई परिवार बनकर रहते है हर जिसके सुख दुख में एक दूसरे के मददगार बनकर सामने आए है बड़े बुजरक भी हमेशा यही सिख देते आए है पर इन दिनों चुनावो और राजनीति ने पूरा भाईचारा ही खराब कर दिया है जिससे पिछड़े वर्ग के लोगो को दिन रात सताया जा रहा है आजद भारत में सविधान ने सबको रहने और बराबर बैठकर बात करने का हक दिया है तो फिर ये सब क्यू

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!