पुलिस थाना में उप अधीक्षक संदीपसिंह के सानिध्य में बैठक हुई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस थाने में बैठक आयोजित

पुलिस
पुलिस

स्थानीय पुलिस थाना में सोमवार को पुलिस उप अधीक्षक संदीपसिंह, तहसीलदार सुरेश चौधरी,थानाधिकारी ओम प्रकाश के सानिध्य में बैठक हुई बैठक में ग्रामीणों ने कस्बे में अव्यवस्थित यातायात, मुख्य सड़क पर अतिक्रमण, रात्रि गश्त, चोरी व नशा प्रवृति पर अंकुश लगाने के साथ कस्बे के बस स्टैंड पर बढ़ रही अव्यवस्थाओं पर संवाद किया। साथ ही आगामी आखातीज पर्व पर बाल विवाह रोकने, सामाजिक कुरीतियों के निवारण हेतु सुझाव लिए गए इस दौरान उपस्थित व्यापारियों ने बस स्टैंड पर व्यवस्था सुधारने, ट्रैफिक जाम हटाने के लिए कांस्टेबल लगाने व रात्रि गस्त बढ़ाने की मांग की।कस्बेवासियों ने बताया कि बस स्टैंड, मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गो पर अनावश्यक पत्थर, ईंटे,लकड़ीया,पाईप डालकर अतिक्रमण कर रखा है। मकान निर्माण पूरा होने के बावजूद निर्माण सामग्री हटाई नहीं जा रही है कई लोगों ने ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टों की नाप से ज्यादा गलियों में अवैध अतिक्रमण कर रखे हैं। जिससे गलियां संकड़ी हो गई है और आवागमन में परेशानी आ रही हैं स्थानीय बस स्टैंड पर दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिससे दिन में कई बार जाम लग जाते हैं। अपनी मनमर्जी से लोग जहां चाहे फुटपाथ या ठेला लगाकर सड़क जाम कर देते हैं कस्बे में उचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालक मुख्य सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे हर समय जाम की स्थिति बन जाती हैं।

तहसीलदार सुरेश चौधरी ने बताया कि जल्दी ही उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी बनाई जाएगी। जो अतिक्रमण वाले स्थानों का सर्वे करके उन्हे हटाने और उचित समाधान करवाएगी।

पुलिस उप अधीक्षक संदीपसिंह ने बताया कि रात्रि गस्त के साथ दिन में जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई बड़ी समस्या हो तो सीधे उन्हे फोन करके बताएं।

इस दौरान किशनलाल सुंदराई, प्रेमसिंह जयसिंधर, पूर्व सरपंच पीराराम बालाच, शंकरसिंह, किशन तामलोरिया, तगाराम मेघवाल, ईश्वरसिंह, शेखर भूतड़ा, रोहित लोढ़ा, गेनाराम, चैनाराम, बचलराम,किशनाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!