बिसारणीया गांव से दिन दहाड़े युवक का अपहरण

युवक का अपहरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिसारणीया गांव से दिन दहाड़े युवक का अपहरण करने के मामले करवाई

युवक का अपहरण
युवक का अपहरण

तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता,

घटना मे प्रयुक्त वाहन जब्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीणा IPS ने बताया कि कल दिनांक 02.05.24 को दिन दहाडे बिसारणीया गांव से एक युवक का अपहरण करने के प्रकरण मे दिये गये निर्देशानुसार श्री जसा राम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व सुश्री कृतिका यादव वृताधिकारी चौहटन के निकट सुपरविजन में श्री गोविंदराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ व डीएसटी टीम बाड़मेर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिसारणीया गांव से युवक श्रीराम उर्फ सुरेश कुमार का अपहरण करने वाले तीन बदमाशो टीकूराम, जगदीश व गोगाराम उर्फ दुर्गाराम को मय वाहन के गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई घटना का विवरण- दिनांक 02.05.2024 को समय करीबन 6.00 पीएम पर बिसारणीया गांव मे एक दुकान के आगे से श्रीराम उर्फ सुरेश कुमार पुत्र सताराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी तरड़ो का तला पुलिस थाना धनाउ को टीकमाराम जाट वगैरा 3 युवको द्वारा जबरदस्ती आई20 कार मे डाल कर अपहरण कर ले जाने की घटना पर मुकदमा नम्बर 59 दिनांक 02.05.2024 धारा 323, 342, 365/34 भादस मे प्रकरण दर्ज किया जाकर अपहरत श्रीराम उर्फ सुरेश कुमार मय मुलजिमानो की तलाश पतारसी शुरू की गई। कार्यवाही पुलिसः- दिन दहाड़े युवक के अपहरण की घटना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए तुरन्त जिले के थानाधिकारीगण को नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व डीएसटी टीम के तुरन्त घटनास्थल पहुंचे। अपहृत युवक को शीघ्र दस्तयाब करने हेतु श्री गोविदराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय जाब्ता एंव श्री अमीनखां स.उ.नि. प्रभारी डीएसटी मय टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना एंव तकनिकी सहायता से मुलजिमानो का पिछा कर नामजद मुलजिमान टीकूराम, जगदीश एंव गोगाराम उर्फ दुर्गाराम को मय घटना मे प्रयुक्त वाहन आई20 बीना नम्बरी कार सहीत शौभाला जेतमाल पुलिस थाना धोरीमना क्षैत्र से घटना के पांच धण्टें के भीतर ही अपर्हत युवक सहित दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई। बाद पूछताछ तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

नाम मुलजिमान- 

01. टीकूराम पुत्र लाधूराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी तरड़ो का तला थाना धनाउ 02 जगदीश पुत्र चदु राम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी हीराणीयो की ढाणी थाना धनाउ 03 दुर्गाराम उर्फ गोगाराम पुत्र उमाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी डेलुओ का तला थाना धनाउ

आरोपीयो के विरूद्व दर्ज प्रकरण 

1. टीकूराम पुत्र लाधूराम मुकदमा नम्बर 343/2019 धारा 279,337,304ए भादस पुलिस थाना धोरीमना मुकदमा नम्बर 40/2022 धारा 143,341,323,436 भादस पुलिस थाना धनाउ मुकदमा नमबर 295/2022 धारा 147,148,149,341,323,427,307 भादस पुलिस थाना चोहटन 2. जगदीश पुत्र चंदूराम मुकदमा नम्बर 133/2017 धारा 147,323,365 भादस पुलिस थाना चोहटन

इस मुकाम तक पहुंचने वाली पुलिस टीम 

1. श्री गोविन्दराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ 2. अमीन खांन स.उ.नि. डीएसटी बाड़मेर 3. महीपालसिह स.उ.नि. डीएसटी बाड़मेर 4. लाखाराम स.उ.नि. थाना धनाउ 5. बाबूलाल हैड कानि. 871 थाना धनाउ 6. शंभुराम हैड कानि. 81 थाना धनाउ 7. श्रीराम हैड कानि. 188 थाना धनाउ 8. मेहाराम हैड कानि. 77 डीएसटी बाड़मेर 9. प्रेमाराम हैड कानि. 586 डीएसटी बाड़मेर 10. बाबूलाल कानि. 250 थाना धनाउ 11. जैसाराम कानि. 164 थाना धनाउ 12. गोपाल जाणी कानि 1502 डीएसटी बाडमेर 13. जालमसिह कानि. 980 डीएसटी बाड़मेर 14. रमेश कुमार कानि कमाण्डो 1718 डीएसटी बाड़मेर 15. लुम्भाराम कानि. 1790 डीसीआरबी बाड़मेर 16. स्वरूपसिह कानि. चालक 12 डीएसटी बाड़मेर 17. सुरेन्द्र खोखर कानि. चालक 158 थाना धनाउ

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!