Narmada project करोड़ों खर्च हर घर नल का सपना अधूरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Narmada project करोड़ों खर्च हर घर नल हर घर जल का सपना अधूरा

Narmada project
Narmada project

गडरा रोड
गुजरात से 500 किलोमीटर नर्मदा नहर का पानी पर्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले में 1 साल पहले लोगो के चहरे पर खुशियां जरूर लाया था बार अब ये मायूसी में बदलते नजर आ रहा नर्मदा नहर का सबस्टेशन धोरिमना में बना है वहा से पाइप लाइन से धनाऊ चोहटन रामसर होते हुए बांडासर गांव में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर ब्रॉडर एरिया के गावो को पानी पूर्ति करने का सपना था पर पिछले 1 साल में सब स्टोक टैंक बूस्टर रेसिपीज मशीने लग गई पड़ोस के गावो छोटे छोटे सबस्टेशन भी बन गए और यहां तक कि हर गांव में पानी सप्लाई के लिए लाइन और हर गांव में पानी सप्लाई के लिए टैंक भी बन गए और हर घर नल भी लग गए पर पानी का अभी भी इंतजार है ग्रामीणों ने बताया की पिछले बीते 5 सालो से पानी को आंखे तरस रही है कही बूढ़े बुजरक इसी सपने को लेकर इस दुनिया से भी चले गए पर पानी आज तक नही आया है अब हमे भी इंतजार है की कही एक बार घर पानी आ जाए तो अपने आंखो से देख भी ले
थार समाचार की टीम गावो का जब दौरा कर रही थी तो कही लोगो के आंखो में आंसू भी निकल रहे थे की आखिर ये नर्मदा का पानी पीने को कब नसीब होगा नर्मदा नहर का गडरा रोड पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बांडासर में पिछले 2 साल से टैंक बूस्टर रेसिपीज लगकर त्यार है ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र के कही दबंग नेता है उनके गावो में पानी की सप्लाई चालू कर दी है पर बांडासर गांव में अभी तक पानी की सप्लाई चालू नही हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने बताया की समय रहते हुए हमारे गांव में पानी सप्लाई चालू नही किया तो आगामी एक दो दिनों में पंप हाउस के सामने धरने पर बैठने का आहान भी किया है

क्या है पूरा मामला
ग्राम पंचायत बांडासर में पिछले 2 साल से नर्मदा का सबसे बड़ा पंप हाउस बनकर त्यार है पड़ोस के गावो में पानी सप्लाई हो रही है और गांव के लोग पानी को तरस रहे है जिसको लेकर कही उच्च अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद ना तो पानी की सप्लाई चालू की ना ही अधिकारियो ने सुनी जिसको लेकर ग्राम पंचायत के लोगो में भरी रोष है और आने वाले एक दो दिनों में धरने पर बैठने की त्यार जोरो पर है

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!