चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, सीएचओ एवं डीईओ की खण्ड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मितल के निर्देशन में मंगलवार को खण्ड रामसर एवं गडरारोड में डिप्टी सीएम्एचओ डॉ पी. सी. दीपन की अध्यक्षता में किया गया | सीएमएचओ डॉ. संजीव मित्तल ने भियाड चिकित्सा संस्थान का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मरीजों से रूबरू होकर संस्थान पर उपलब्ध करवाई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी ली गई | डॉ मितल ने बताया की निरिक्षण के दोरान डॉ गिरवर देया, गोपाल चोधरी कनिष्ठ सहायक, बाबूलाल नर्सिंग ऑफिसर एवं मोहम्मद आरिफ अनुस्प्थित पाये गये जिनको नोटिस जारी किये |
खण्ड स्तरीय बैठक रामसर एवं गडरारोड में उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी दीपन ने निर्देशित किया की गर्भवती महिला का समय पर पंजीकरण कर नियमित जाँच आवश्यक रूप से करवाए, संस्थागत प्रसव, सभी बच्चो का समय पर टीकाकरण एवं परिवार कल्याण की उपलब्धि शत प्रतिशत पूर्ण की जाये | एन॰सी॰डी॰सर्वे, मोसमी बीमारियाँ, आदि गतिविधियों पर समीक्षा की गई | जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि जिले में बुधवार 08 मई को खण्ड बाड़मेर, शिव एवं बाड़मेर ग्रामीण, 14 मई को चोह्टन, धनाऊ, 15 मई को धोरीमन्ना, गुडामालानी पायलाकला व आडेल तथा 17 मई को फागालिया व सेडवा में खण्ड स्तरीय बैठको का आयोजन किया जायेगा |
मंगलवार को चिकित्सा संस्थानों पर मनाया शक्ति दिवस
जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से हर मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को जिले में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ सभी चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस मनाया गया । इस मौके पर बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई गई। सीएमएचओ डॉ. संजीव मितल ने बताया कि जिले में प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता है, जिसमें एनीमिया की दर को कम करने के लिए बच्चों, किशोर-किशोरियों, प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित की जाती है | इस दिवस के दोरान स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन की जांच, उपचार तथा अनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। माह के हर मंगलवार को जिले के सभी आंगनबाडी केंद्रों, राजकीय स्कूलों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, सीएचसी, पीएचसी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस आयोजित किया जा रहा है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर