Barmer रविन्द्र सिंह भाटी क्यों बोले राजस्थान में यहां तालीबान जैसे हालात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Barmer रविन्द्र सिंह भाटी क्यों बोले, ‘राजस्थान में यहां तालीबान जैसे हालात

Barmer रविन्द्र सिंह भाटी
Barmer रविन्द्र सिंह भाटी

लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिव से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने दूधिया में पुनर्मतदान स्थल पर मीडिया को बयान दिया कि बायतु में तालिबान जैसे हालत चुनावों के दौरान हुए है। उन्होंने नाम लिए बिना एक कांग्रेस जनप्रतिनिधि पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि दूधिया में तो पुनर्मतदान करवा दिया गया लेकिन अन्य कई जगह की सूची दी हुई है। इन पर भी अब निर्णय होना चाहिए इसके लिए निर्वाचन आयोग व न्यायालय तक जाना पड़ा तो जाएंगे और बायतु विधानसभा के कही ऐसे बूथ है यहां 100% धांधली हुई है जिसको लेकर हम सहमत नही है
कांग्रेस और भाजपा दोनों में  एक समाज के नेता होने से एक होकर चुनाव लडा है

पूरे भारत में चुनाव के बाद राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर बुधवार को बूथ नंबर 50 दुधवा खुर्द पर वापस मतदान किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और बीजेपी पर कई आरोप लगाए, कहा कि दोनों एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं। 26 अप्रैल को मतदान के दिन तमाम लोगों ने बायतू को पूरे तरीके से तालिबान बना दिया। इस दौरान कई घटनाएं हुई। जिसकी मैं निंदा करता हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस से मिलकर काम कर रहा हैं। इस कारण मेरी री-पोलिंग की एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया अन्यथा आज बायतु विधानसभा क्षेत्र में भी कही बूथ की मेने री पोलिंग की सिफारिस की पर निर्दलीय की चुनाव आयोग भी नही सुनता क्षेत्र में कही घटनाएं हुई पूरा दिन सोसल मीडिया पर बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता ने देखा मुझे पूर्ण विश्वास है की उन घटनाओं जनता ने वोट से पूरी तरह से जवाब दिया है आने वाली 4 तारिक को सबको जनाब दिया जाएगा में चुनाव आयोग से अपील करता हु की मेरी एप्लीकेशन पर भी थोड़ा गोर करे और बायतु में कही ऐसे बूथ है जिनका मेने लिखित में दिया है वहा पर चुनवा वापिस करवाए

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!