राजस्थान सरकार सूबे में भले ही बदली हो लेकिन बदहाल स्कूलों की तस्वीरें अब भी जेसी की तैसी ही ह
राजस्थान सरकार जैसलमेर सम शिक्षा के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती हैं, लेकिन हकीकत में जमीनी स्तर पर स्थिति भयानक है भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले के तहसील सम में स्थित दबड़ी गांव इसका जीता-जागता उदाहरण है यहां, बोर्डर इलाके में गजुओं की बस्ती दबडी़ गांव में शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ेपन का शिकार है 5वीं तक का प्राथमिक स्कूल दबडी़ गांव में घास-फूस के झोपड़े में संचालित हो रहा है राजस्थान की तत्कालीन गहलोत सरकार की ओर से 2 साल पहले इसकी मंजूरी दी थी सम क्षेत्र के दबडी़ पंचायत के गजुओं की बस्ती गांव में प्राथमिक विद्यालय स्थापित किया गया था शिक्षण कार्य भी शुरू हो चुका है, लेकिन आज भी यहां भवन निर्माण नहीं हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप, विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के लिए घास-फूस के बने झोपड़ी में मजबूर हैं कक्षा पांचवीं तक संचालित इस विद्यालय में 103 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जबकि पिछले साल से 5 वर्ष से कम उम्र के 50 बच्चों को और अभिभावक विद्यालय भेज रहे हैं इस प्रकार प्रतिदिन 150 विद्यार्थी इस घास-फूस के झोपड़े में बैठकर अध्ययन करते हैं यहां पढ़ाने के लिए दो शिक्षक कार्यरत हैं सुविधाओं का अभाव में अपनी किस्मत पर रोता ये विद्यालय सरकारी भवन का इंतजार पिछले 2/3 साल से कर रहा है आखिर इसकी कोन और कब सुनेगा और राजस्थान में वर्तमान में अगर देखा जाए तो तापमान 50C° के पार है और यहां की जमीन पर पापड़ तक सेके जा सकते है इतनी धूंप में विद्यालय में बचो के पढ़ने जाना और वहा बैठने के लिए उत्तम वेवस्था ना होने से बचो की सेहत पर भरी असर पड़ सकता है जिसका जिमेदार कोन होगा क्षेत्र में अगर मूलभूत सुविधाएं देखी जाए तो ना बिजली ना पानी ना सड़क कोई उचित सुविधा उपलबंध नही है क्षेत्र की आम जनता परेशान है अगर देखा जाए तो सर्दी, गर्मी या वर्षा, किसी भी मौसम में इस झोपड़ी में ही पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं यह स्थिति सरकारी अफसरों की उदासीनता और शिक्षा के प्रति लापरवाही का प्रमाण है गांव के लोग इस स्थिति से बेहद आक्रोशित हैं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं राज्य सरकार में रजिस्टर्ड विद्याल का सरकार को हमेशा खयाल रखना चाइए पर क्षेत्र में शिक्षा के उच्च अधिकारी भी मोन है प्राथमिक विद्यालय गजुओं की बस्ती दबडी़ सम जैसलमेर
पंजीयन संख्या -4086 जारी होने के बाद संविदा पर दो अध्यापक कार्यरत है जो बचो को शिक्षा दे रहे है
Rajasthan Budget 2024 फतेह खान बोले बजट में शिव विधान सभा को ठगा