भारत पाक बॉर्डर पर BSF सिखा रहे हैं कंप्यूटर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत पाक बॉर्डर पर BSF के जवान सिखा रहे हैं बच्चों को कंप्यूटर

भारत पाक बॉर्डर
भारत पाक बॉर्डर

गडरा रोड सरहदी जिलों में अब बीएसएफ ना केवल बॉर्डर की सुरक्षा पर ही ध्यान केन्द्रित किए हुए है अब देश के अच्छे नागरिकों के निर्माण की भूमिका में भी है बाड़मेर जिले के गडरा रोड बॉर्डर पर पहले जिम और अब कंप्यूटर सिखाकर बीएसएफ के फौजी बॉर्डर के गांवों की नई पीढ़ी को तैयार कर रहे हैं देशभक्ति का जज्बा भी फौजियों के साथ उठने-बैठने से परवान चढ़ रहा है युवाओं में देश के प्रति सेवा करने का जोश इन दिनों थार में दिख रहा है 

  बॉर्डर पर कंप्यूटर लेब का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसएफ अधिकारी

बीएसएफ की 76 वीं बटालियन के कमांडेंट सतीषकुमार बताते है कि बटालियन ने बीओपी के पास ही कम्पयुटर लैब स्थापित कर दिए है। जहां बीएसएफ की ओर से जरूरत के हिसाब से चार या आठ कंप्यूटर लगा दिए गए है। यहां करीब दो घंटे प्रतिदिन बीएसएफ के जवान और कंप्यूटर के जानकार रहते हैं आस-पास के आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी यहां पहुंचते हैं, जिन्हें कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और बेसिक जानकारी दी जा रही है वे कहते हैं कि हमने इस बार अपने सोशल वर्क में बच्चों को केन्द्रित किया है। उनको बॉर्डर पर जो सुविधाएं सहज नहीं मिल रही है, उनको कैसे मुहैया करवाया जाए साथ ही बताया की बॉर्डर के एरिया में एक पुस्तकालय को गांवों में बनाने का जिक्र भी किया वही तामलौर गांव के जागरूक युवा रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि बीएसएफ का बॉर्डर पर होना हमारे आखिरी छोर के गांवों के लिए बहुत सहायक है यहां आठवीं से बारहवीं का विद्यार्थी कंप्यूटर सीखने बाड़मेर तक जाए तो उसे मोटी रकम देने के साथ वहीं ठहरना पड़ता है लेकिन गर्मियों के इन दिनों स्कूल की छुटिया होने को है सभी विद्यार्थी स्कूल से फ्री होने वाले है और यहीं पर सुविधा मिल गई है यह वास्तव में एक परिवार के लिए 25 से 40 हजार तक की मदद है जिस से गरीब बचो को शिक्षा भी मिलेगी और साथ ही देश से प्रेम करने का वो जज्बा भी मिलेगा

इस साल पिछले दिनों बीएसएफ ने तैयार किए जिम बीएसएफ ने गडरारोड़, बीजराड़ और अन्य बीओपी पर पहले जिम भी तैयार किए

है। इन जिम में जुगाड़ से सामग्री लगाई गई जिसका फायदा युवाओं को हुआ जो फौज की तैयारी कर रहे है साथ ही क्षेत्र में में युवाओं को यहां जिम की सुविधा तो मिली ही, फौजियों से ही शारीरिक प्रशिक्षण मिल रहा है गडरारोड के युवा के कहते है कि बीएसएफ का गांवों से जुड़ाव होने के साथ अब फौजी जब जिम, कंप्यूटर और अन्य मदद करते हैं तो इससे गांवों में शैक्षणिक स्तर में सुधार हो रहा है साथ ही पानी दवा हर प्रकार की सुविधा बीएसएफ की ओर से ग्रामीणों को हर समय उपलबन्ध की जा रही है जिस से गर्मियों के इन दिनों में पानी की किल्लत है बीओपी के ठीक पास बसे गांवों में जहां पानी की किल्लत बहुत ज्यादा है, कई बार बीएसएफ इन परिवारों को पानी मुहैया करवा रही है साथ ही दवा और अन्य मदद भी करती है जिस से गावो में रह रहे गरीब परिवारों को खूब मदद मिलती है 

थार समाचार

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!