Weather Report आज आंधी-बारिश का दौर रहेगा जारी कहा होगी बारिश जाने पूरी खबर
Weather Report राजस्थान जयपुर मौसम विभाग से आज भी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है और बताया की उदयपुर-कोटा संभाग में दिन में मौसम बदलने की संभावना, दोपहर बाद आंधी और गरज- चमक के साथ बारिश के आसार, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में आज से गर्मी के तीखे रहेंगे तेवर, मौसम विभाग ने जैसलमेर, श्रीगंगानगर में हीटवेव का अलर्ट जारी, 17 और 18 मई को राजस्थान में तेज गर्मी की चेतावनी जारी, पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी, 18 मई तक इन जोधपुर संभाग के सभी जिलों में तापमान जा सकता 45 डिग्री के पार, वहीं पिछले 24 घंटे में बाड़मेर, माऊंट आबू, सवाई माधोपुर क्षेत्र में हुई बारिश, जैसलमेर, बाड़मेर के एरिया में कल दोपहर बाद चली धूलभरी आंधी, सबसे ज्यादा बरसात कल सवाई माधोपुर के खंडार एरिया में 12MM हुई दर्ज, राजस्थान में कल सबसे ज्यादा गर्मी जोधपुर के पास फलौदी में रही, फलौदी में दिन का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज वही परदेश में हल्की बारिश की फुवारो से गर्मी में राहत मिली है
आज यहां आ सकती है अंधी और बारिश
मौसम विभाग ने जोधपुर संभाग के इन जिलों में आज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा फलोदी जालोर सांचौर जोधपुर हल्की बारिश और 120किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी आने का अनुमान है साथी ही बजली की कड़कड़ाहाट के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है आप जनता से अपील की गई है की आंधी और बारिश के टाइम कोही बाहर जेसे बिजली के पोल बड़े पोधो और पुरानी दीवारों से दूर रहे अन्यथा उनके गिरने का संभावना है वही अगले 24 घंटो में पूरे संभाग में हल्की बारिश जेलो अलर्ट जारी किया गया है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर