जोगा राम की हत्या चाची और नाबालिग भतीजे ने मिलकर की
जोगा राम की हत्या बसरा रामसर क्षेत्र के बसरा गांव में छत पर सोए एक युवक जोगा राम की शुक्रवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को चौबीस घंटे में ही खुलासा कर दिया। हत्या के संगीन मामले में एक बार फिर रिश्ते तार तार हुए हैं। चाची और नाबालिग भतीजे (जेठ के बेटे) ने मिलकर युवक की हत्या की। हत्या की वजह दोनों को प्रेम संबंधों के फोटो वायरल होने की आशंका और डर था जिसको लेकर हत्या को अंजाम दिया पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और बाल अपचारी को किशोर संरक्षण गृह में भेजा दिया है
17 मई को रामसर के बसरा गांव में छत पर सोए जोगाराम पुत्र लालाराम सुथार की रात में हत्या कर दी गई थी। सूचना पर एसपी नरेन्द्र मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल नाजिम अली खान घटना स्थल पहुंचे। एफएसएल व एमओबी टीम को मौके पर बुलाया। अज्ञात आरोपियो की दस्तयाबी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर निर्देश दिए। मृतक जोगाराम की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के भाई निम्बाराम पुत्र लालाराम सुथार ने पुलिस थाना रामसर में हत्या की आशंका की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी दर्ज जिसको लेकर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया पुलिस के अनुसंधान में चौबीस घंटे में ही इस प्रकरण का खुलासा हुआ। एक बाल अपचारी एवं एक महिला मंजू पत्नी सुरेश को डिटेन किया बाल अपचारी एवं मंजू ने वारदात करना स्वीकार किया। मंजू को गिरफ्तार किया गया एवं बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है
क्यों की हत्या क्या था कारण
जोगाराम, हत्या की आरोपी मंजू और बाल अपचारी का एक ही परिवार है पहले जोगाराम और मंजू के प्रेम संबंध रहे मंजू और जोगाराम करीबी रिश्ते में भाभी और देवर है। फिर दोनों में अनबन हो गई इधर, मंजू के संबंध बाल अपचारी से बन गए। बाल अपचारी भी मंजू के जेठ का पुत्र है जोगाराम के पास में मंजू और बाल अपचारी के फोटो और उनके प्रेम संबंध की जानकारी थी। ऐसे में बाल अपचारी और मंजू को आशंका हुई कि वह उनकी बात को बाहर लाएगा। फोटो वायरल कर सकता है। इस पर दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और रात में छत पर सोए हुए जोगाराम पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी मंजू का पति पूना में मजदूरी करता है। वह यहां पर परिवार के साथ बसरा गांव में रहती है जिसके गलत संबंध का परिवार को पता ना चले इस लिए रात के समय जोगा राम को मौत के घाट उतार दिया
नाबालिग के पास मोबाइल था जिस में व्हाट्सएप चैट और फोटू थे जो जोगा राम के हाथ लग गया था
नाबालिग के पास मोबाइल था। इसी मोबाइल के जरिए वह संबंध बनाने की स्थिति तक पहुंच गया आस-पड़ोस में ही घर है। मोबाइल में फोटो और चेट भी थी। यह जोगाराम के पास पहुंचने की आशंका थी। नाबालिग के हाथ लगे मोबाइल ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार किया है भावी के साथ अवैध संबंध को लेकर खुलास हुआ है मंजू के साथ पहले जोगा राम के प्रेम संबंध थे जोगा राम यादातर बाहर रहने से धीरे धीरे उनके संबंध टूट गए कुछ दिन पहले जोगा राम घर वापसी आए तो उनको पता लगा की मंजू के कही और संबंध है जिसको लेकर उसने सबूत जुटाने की कोशिश की जिस में उसको मोबाइल व्हाट्सएप चैट फोटो वगैरा मिला जिसकी भनक मंजू को लग गई मंजू ने सोचा फोटू और चैट कही जोगा राम वायरल कर देगा जिस से उसके परिवार में और अपने पति से झगड़े हो जायेगे घर टूट जायेगा उसके बाद बाल अपचारी से मिलकर साजिश रची रात को छत पर नींद में सो रहे जोगा राम पर धारदार हथियारों से वार कर उनको मौत के घाट उतार दिया
पुलिस टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण का खुलासा किया नरेंद्र मीणा
साजिश करता महिला गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल नाजिम अली खान के निर्देशन में वृत्ताधिकारी संदीपसिंह रामसर सुपरविजन रहा। थानाधिकारी अजीतसिंह रामसर व उप निरीक्षक थानाधिकारी गिराब मय जाब्ता पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बाल अपचारी को किशोर संप्रेषण गृह भेजा गया है। वारदात का खुलासा 24 घंटे में कर लिया गया। -नरेन्द्र मीणा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर