बेटी ने लव मैरिज की तो पिता ने गांव में बांटी शोक पत्रिका मुंडन मृत्युभोज भी किया
बेटी ने लव मैरिज की उदयपुर के गोगुन्दा कस्बे में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी की शोक पत्रिकाएं छपवा दी परिवार के सदस्यों ने मुंडन करवा कर मृत्यु भोज तक कर दिया. उदयपुर जिले के सायरा इलाके के एक गांव में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां किसी के प्रेम में पड़ी बेटी ने अंतरजातीय विवाह किया उसके साथ भाग कर सादी करने पर पिता नाराज हो गया जिसके कारण ये मामला देखने को मिला परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई और जब पुलिस लड़की को ढूंढ कर लाई तो उसने परिजनों को पहचानने से इनकार कर दिया इससे पिता इतना आहत हुए कि उसने बेटी को मारा हुआ समझकर शोक पत्रिका छपवा कर पूरे गांव में बाट दी यही नहीं बेटी के नाम का मृत्यु भोज कर परिजनों ने मुंडन करवाते हुए सभी क्रियाकर्म पूरे किए एक पिता को नहीं मालूम था कि जिस बेटी को नाजों से पाला और तमन्ना थी कि जब वो बड़ी हो जाएगी तो उसकी धूमधाम से शादी करेंगे वहीं आज उन्हें दगा दे जाएगी समाज में नाक कटने जेसी बात से आहत होकर पिता ने ये फेसला लिया ताकि गांव में रह रहे दूसरे समाज में भी ये संदेश जाए की जब बेटी घर छोड़कर जाति है तो उसके माता पिता को कितनी मुसीबतें झेलनी पड़ती है जिनका समाज में थू थू हो जाता है हमेशा के लिए सर झुक जाता है जिसकी वजह से लोग कहते है की 5 पीढ़ियों तक ये दाग नही मिटता है
जब बेटी ने अपने माता पिता को पहचानने से इंकार किया तो परिजनों ने आहत होकर करवाया मुंडन
सायरा पंचायत समिति में दो महीने पहले सुआवतों का गुड़ा गांव की एक लड़की ने गैर समाज के प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली. जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मां बाप के सामने हाजिर हुई तो उसने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. इससे पिता इतना आहत हुआ कि बेटी को मरा हुआ मान लिया उन्होंने शोक पत्रिका छपवाई और उसमें बेटी के 22 मई को अंतरजातीय विवाह करने की वजह लिखते हुए लोगों को उठावने का निमंत्रण भेज दिया. इसी को लेकर बुधवार को पिता समेत परिजनों ने सिर भी मुंडवाए और मृतुभोज किया परिवार को सांत्वना देने के लिए कई रिश्तेदार भी जुटे थे समझाने की खूब कोसीस करने के बाबजूद भी परिजन नही माने आखिर अपनी जिद पर आड़े रहे
ये था मामला
सायरा पंचायत समिति के गुडा गांव की रहने वाली एक लड़की ने साथ में पढ़ाई करने वाले दूसरी जाति के लड़के के साथ भागकर शादी कर ली जिसके बाद परिजनों ने सायरा थाना में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच टीमों का गठन करके मामले की जांच की जिसके बाद कही सुराग मिलने के बाद पुलिस की टीम ने दबिश देकर दंपति जोड़े को गिरफ्तार करके जब सायरा पुलिस थाने लेकर आए और परिजनों को बुलाकर बात करने की कोशिश की तो लड़की ने अपने परिवार के लोगो को पहचानने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी मामले में कही समझाइस की पर लड़की ने एक नही मानी जिसके बाद पिता गुस्सा होकर अपने परिवार के सदस्यो को लेकर अपने गांव गुड़ा चले गए उसके दो दिन बाद परिवार में मिलकर फेसला किया की अपनी बेटी थी लेकिन वह अपने लिए मर गई ऐसा करने के बाद पिता ने पत्रिका छपवाकर अपने गांव और रिश्तेदारों में बाटकर उसके बाद मुत्य भोज करके परिवार का मुंडन करवा दिया इसके बाद क्षेत्र में चारो तरफ खबर फेल गई उसके बाद राजस्थान में आज के दिन ये चर्चाओं का विषय बन रहा
ऐसा ही एक मामला पिछले साल बीकानेर में भी हुआ था जिस में दो बेटियां एक लड़के के साथ भाग गई थी
उसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर करवाई करते हुई राजस्थान पुलिस ने टीम गठित करके मामले कि जांच की उदयपुर राजस्थान के एक होटल में तीनो को गिरफ्तार करके बीकानेर ले आई पुलिस ने लड़कियों के परिवार को बुलाया तो उन दोनो बेटियो ने अपने परिवार को पहचानने से मना कर दिया उसके बाद पिता और चाचा आहत होकर अपनी दोनो बेटियो को मरा समझकर पत्रिका छपवाकर मुत्य भोज करके मुंडन भी करवाया था जिसके बाद राजस्थान प्रदेश में ये दूसरी सबसे बड़ी खबर है
ये केसे होते है मामले पूरी रिपोर्ट
जब मां बाप अपनी बेटियो को उच्च शिक्षा देने के लिए कॉलेज भेजते है उसके बाद ये मामला होता है कॉलेज में आवारा लाइफ के चलते लड़कियों के अवेध संबंध हो जाते है उसके बाद धीरे धीरे ये परवान चढ़ जाते है उसके बाद कॉलेज के लड़के उनको फालतू सपने दिखाते है धीरे धीरे ये गलत रास्ते पर ले जाते है उसके बाद उनके गलत संबंध बन जाने की वजह से झूठे झांसे में लेकर बचियो को जिंदगी खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते उसके बाद उनके गलत संबंध के वीडियो फोटू बनाकर उसको अपने बस में कर लेते है जिसके बाद मजबूरी में लड़कियों को गलत रास्ते चुनने पड़ते है उसके बाद मजबूरी हो जाती है परिवार को छोड़ने की मजबूरन होकर गलत रास्ते पर चली जाती है उसके बाद गलत रास्तों के सिवा कोई रास्ता नही बचता है जिसको लेकर समाज में दिनो दिन गंदगी फैलती जा रही है देखा जाए तो अगर बेटियो को शिक्षा से वाचित रखे तो भी अच्छी बात नही और अगर पढ़ाई के लिए अगर आगे बढ़ते है तो उसका खामियाजा भी ये ही होता है की लड़किया गलत रास्ते अपना लेती है
अगर सरकार कोई नियम निकाले और लड़कियों को कॉलेज अलग करे तो बात बने
अब बात ये है की राज्य सरकार एक नियम बनाकर जब बारवी पास करने के बाद बेटियो के आगे शिक्षा को लेकर राज्य सरकार अलग से कॉलेज का निर्माण करवा दे तो समाज में ऐसे गंदगी फैलने से रुक सकती इसके सिवा कितने भी प्रयास किए जाते सब फेल है या फिर सरकार कानून बना ले जब तक लड़कियों को पढ़ाई पूरी नही होती उसके बीच में गलत संबंध बनाने वालोंले खिलाफ एक कानून बनाया जाए जिस से कम से कम कड़ी करवाई हो युवाओं में डर पैदा करे उसके बाद जाकर समाज की लड़किया मेफुज हो जायेगी
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर