Hanumangardh झाड़ फूंक कर इलाज करता था बूढ़ा पिता, बहु का इलाज नही किया तो बेटे ने पिता की कर दी हत्या
Hanumangardh हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में अधेड़ की हत्या के मामले में उसका पुत्र ही हत्यारा निकला. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने थाने में पर पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. रावतसर थाना अधिकारी वेदपाल शिवराण के अनुसार 25 मई को घर के बाहर सो रहे रावतसर निवासी जुगलाल पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और इस संबंध में मृतक के पुत्र प्रेम नायक ने रावतसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
पुलिस को बहकावे के कहानियां सुनाकर कर रहा था गुमराह
हत्यारे बेटे ने पुलिस पुलिस को झूठी कहानी सुनाई थी. उसने पुलिस से कहा था कि रात के करीब 12 बजे दो अज्ञात लोगों उनके घर का गेट बजाया तो दोनों ने कहा कि हमें आपके पिताजी से जरूरी काम है उनसे मिलना है, प्रार्थी ने कहा कि प्रार्थी आंगन में सोये हुए है. प्रार्थी उन दोनों को आंगन में अपने पिता जुगलाल के पास ले गया और खुद अपने कमरे में चला गया. कुछ ही देर में दोनों वापस भागते दिखाई दिये, तो प्रार्थी अपने पिता के पास गया तो प्रार्थी का पिता जुगलाल खून से लथपथ पड़ा था. प्रार्थी के पिता के गले पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था, जिससे गम्भीर चोट आई है पांच दिन बाद गंभीर घायल जुगलाल की 30 मई को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिस पर पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ कर मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. रावतसर पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के बाद मृतक जुगलाल के पुत्र प्रेम को हत्या आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पिता ने किया था बहु का इलाज करने से मना
रावतसर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक जुगलाल कस्बे में झाड़ फूंक करने का काम करता था. मृतक के पुत्र प्रेम की पत्नी असाध्य रोग से ग्रसित थी. हत्या के आरोपी प्रेम की पत्नी को मृतक ने झाड़ा डालने से मना कर दिया था. बाद में आरोपित पुत्र प्रेम की पत्नी का देहांत हो गया था. पत्नी के देहांत के बाद आरोपित पुत्र प्रेम पिता द्वारा झाड़ फूंक ना करने की रंजिश रखने लगा. इसी रंजिश में 25 मई की मध्य रात्रि आरोपित बेटे प्रेम ने अपने पिता का गला धार दार हथियार से काट दिया और पुलिस को ध्यान भटकाने के लिए थाना में रिपोर्ट देकर दो अज्ञात पर पिता पर कातिलाना हमला करने का मुकदमा दर्ज करवा दिया था हालाकि पुलिस ने टीम बनाकर कही जांच पड़ताल करने पर सामने आया की बेटे ने ही बाप की हत्या की थी कहानियां सुनाकर पुलिस को कर रहा था गुमराह
जग रूठना जमाना कायल लग गया
एक जमाना था की बेटे अपने मां बाप की सेवा करते थे और एक आज जमाना है इस में बेटे ही बाप की हत्या कर रहे है ऐसे ही पिछले 10 सालो से लगातार हत्याओ की खबरे आए दिन सुनने को मिलती है कलयुगी बेटा अपने ही मां बाप की हत्या कर देते है भावी देवर की हत्या कर देती है बाप बेटे की ओर बहु सास ससुर की ऐसे पता नही आए दिनो कही कहानियां सुनने को मिलती है जिसका एक ही जवाब होता वह है इस देश का कानून अन्यथा गरीबों का जीना मुश्किल होता नजर आ रहा है
तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे आपके अपने थार समाचार से
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर