I.N.D.I.A ब्लॉक की पहली बैठक:गठबंधन की 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल; सरकार बनाने पर खड़गे बोले- सही समय पर सही फैसला लेंगे
नई दिल्ली मल्लिकार्जुन खड़गे के घर INDIA ब्लॉक के नेताओं की बैठक।
एनडीए की बैठक के 2 घंटे बाद I.N.D.I.A की भी बुधवार शाम 6 बजे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई यह डेढ़ घंटे चली। 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे, जब लगेगा कि भाजपा सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार सही कदम नहीं उठा रही उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनादेश दिया है लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A को 234 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए गठबंधन को 272 सांसदों का समर्थन चाहिए। बैठक के पहले गठबंधन के कई नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से संपर्क करने की बात करते रहे। चंद्रबाबू की TDP को 16 सीट और नीतीश की JDU को 12 सीटें मिली हैं।मल्लिकार्जुन खड़गे के घर INDIA ब्लॉक की बैठक में सोनिया गांधी भी पहुंचीं दिल्ली स्थित मल्लिकार्जुन खड़गे के घर INDIA ब्लॉक के तमाम नेता।
I.N.D.I.A की बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेससो निया गांधी, कांग्रेस राहुल गांधी, कांग्रेस के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस शरद पवार, NCP सुप्रिया सुले, NCP एम.के. स्टालिन, DMK टी.आर. बालू, DMK अखिलेश यादव, SP रामगोपाल यादव, SP अभिषेक बनर्जी, TMC अरविंद सावंत, SS (UBT) संजय राउत, SS (UBT) तेजस्वी यादव, RJD संजय यादव, RJD सीताराम येचुरी, CPI (M) दीपांकर भट्टाचार्य, CPI (ML) डी. राजा, CPI चंपई सोरेन, JMM कल्पना सोरेन, JMM संजय सिंह, AAP राघव चड्ढा, AAP उमर अब्दुल्ला, JKNC सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, IUML पी. के. कुन्हालीकुट्टी, IUML जोस के मणि, KC (M) थिरु थोल. थिरुमावलवन, VCK डी. रविकुमार, VCK एन.के. प्रेमचंद्रन, RCP डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह, MMK जी देवराजन, AIFB थिरु ईआर ईश्वरन, KMDK
INDIA ब्लॉक की बैठक में कई नेता जुटे, राहुल-तेजस्वी ने हाथ मिलाया
खड़गे ने बैठक में कहा- जनादेश मोदी के खिलाफ INDIA ब्लॉक की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मैं INDIA गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। आप सबको बधाई 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिए यह ना सिर्फ़ राजनैतिक, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं
INDIA ब्लॉक की मीटिंग में कौन-कौन पहुंचा रिपोर्टर की सीधी आपको बता रहे हैं
खड़गे के आवास से INDIA ब्लॉक की मीटिंग का अपडेट खड़गे के घर मीटिंग में शामिल होने पहुंचे कई नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के घर राहुल और प्रियंका गांधी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले।INDIA ब्लॉक की बैठक में कही मुद्दो पर बाते हुई INDIA ब्लॉक की बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर समापन हुई केसी वेणुगोपाल खड़गे के घर पहुंचे INDIA गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे
भाजपा को बहुमत नहीं, अब जोड़-तोड़ की सरकार बना रहे- संजय राउत
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा- NDA की बैठक है तो NDA को करने दीजिए। उनके पास नीतीश बाबू है, चंद्रबाबू हैं, चिराग बाबू हैं। लोगों ने भाजपा को बहुमत से पहले रोक दिया। अब वे जोड़-तोड़ वाली सरकार बना रहे हैं। लोकतंत्र में ऐसी कोशिशें होती हैं। अगर उनके पास नंबर हैं तो वे सरकार बनाएंगे
400 पार वालों को 235 पर रोक दिया- अरविंद सावंत
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि जनता चाहती है कि जो नफरत फैलाते हैं, उन्हें दूर रखना चाहिए। भारत जोड़ो अभियान जरूरी है, हमें जोड़ने वाले चाहिए, तोड़ने वाले नहीं। अघाड़ी के नेता दिल्ली में हैं, बातें हो रही हैं। हम जल्दबाजी में नहीं हैं। 400 पार वालों को हमने 235 पर रोक दिया, इसे ध्यान में रखना चाहिए।
INDIA ब्लॉक की बैठक में कल्पना सोरेन भी शामिल हुए
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बोलीं- दिल्ली में 6 बजे INDIA गठबंधन की बैठक है। वहीं से इनविटेशन आया है। हम भी शामिल होने जा रही है। काफी बातें होंगी और आगे की रणनीति तय होगी। कल्पना ने मीडिया को धन्यवाद भी दिया।
अखिलेश लखनऊ से दिल्ली पहुंचे बोले- अब आगे की स्ट्रैटजी बनेगी
अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली पहुंचे गए हैं जनता ने PDA की रणनीति और INDIA ब्लॉक का साथ दिया है। अब दिल्ली में बातचीत और आगे की स्ट्रैटजी पर चर्चा होगी।
मोदी को पीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि मोदी फेल रहे हैं। लोगों ने मोदी की गारंटी को नकार दिया है। उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पहले भाजपा ने लोगों को पार्टी के नाम पर वोट देने को कहा था, इस बार मोदी की गारंटी पर वोट मांगे, लेकिन लोगों ने नकार दिया।
दिल्ली पहुंचे अमेठी के सांसद, राहुल को उनका प्रमाणपत्र दिया
अमेठी सीट से जीते सांसद किशोरी लाल शर्मा बुधवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। वे राहुल का रायबरेली से जीत का प्रमाण पत्र भी साथ लाए और उन्हें सौंपा।
अभिषेक बनर्जी बोले- मीटिंग के बाद सारे सवालों का जवाब दूंगा
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से कहा- अभी मैं मीटिंग में जा रहा हूं। मीटिंग से लौटकर आपके सवालों का जवाब दूंगा।
अभिषेक बनर्जी बोले- हमें कांग्रेस ने बुलाया है, इसलिए जा रहे हैं
TMC महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा- हमें कांग्रेस ने आमंत्रित किया है। मैं पार्टी की ओर से दिल्ली जा रहा हूं।
फ्लाइट में अगल-बगल बैठे कर नीतीश-तेजस्वी दिल्ली पहुंचे थे
नीतीश कुमार जिस फ्लाइट से पटना से दिल्ली आए, उसी से राजद नेता तेजस्वी भी आए। पहले वीडियो आया था, जिसमें दोनों नेता फ्लाइट में आगे पीछे बैठे नजर आए थे। अब एक फोटो समाने आई है। इसमें दोनों नेता अगल-बगल बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।
चंपई सोरेन बोले- चुनाव हो गया, शाम को फैसला भी हो जाएगा
सिब्बल बोले- नायडू ने तानाशाही सरकार का विरोध किया था
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा-नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने हमेशा संघीय ढांचे को बनाए रखा है। कुछ साल पहले नायडू ने कहा था कि तानाशाही सरकार नहीं चल सकती। ईडी और सीबीआई जो कुछ भी कर रही है वह उनकी सहमति के बिना है। ये राज्यों को स्वीकार नहीं है। मुझे उम्मीद है कि दोनों नेता उन मूल्यों को बरकरार रखेंगे जिनका वे मुख्यमंत्री रहते हुए समर्थन करते थे।
शरद पवार बोले- नीतीश-चंद्रबाबू से बात नहीं की
शरद पवार ने कहा- मैंने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बात नहीं की। मैं अभी उनसे बात नहीं करूंगा। जब INDIA गठबंधन की बैठक में कोई फैसला होगा, तब मैं बात करूंगा।
प्रियंका का भाई राहुल के लिए इमोशनल पोस्ट, लिखा
आपने सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए X पर इमोशलन पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- आप खड़े रहे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने आपसे साथ क्या कहा और क्या किया। आप कभी भी विपरीत परिस्थितियों से पीछे नहीं हटे। आपने विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा, भले ही उन्होंने आपके दृढ़ विश्वास पर कितना भी संदेह किया हो।
उनके द्वारा फैलाए गए झूठ के जबरदस्त प्रचार के बावजूद आपने सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा। आपने क्रोध और घृणा को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। आप अपने दिल में प्यार, सच्चाई और दया लेकर लड़े। जो लोग आपको नहीं देख सके, वे अब आपको देखते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोगों ने हमेशा आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा और जाना है। आपकी बहन होना गर्व की बात है।
अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट डीएम से लिया
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोले- इंडिया अलायन्स सरकार बनाएगा
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भास्कर से कहा- भाजपा ने किस तरह के बयान दिए इस चुनाव में, कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट को सीज किया, लेकिन जनता ने इस चुनाव को जिताया। मैं यही कहना चाहता हूँ कि इंडिया अलायन्स सरकार बनाने जा रहा है।
शरद पवार बोले- आज सभी फैसले होंगे
दिल्ली में शरद पवार ने कहा- I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में आज शाम सभी निर्णय ले लिए जाएंगे। हम सभी संभव रास्तों पर चर्चा करेंगे। पवार I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में भाग लेने के लिए अपनी बेटी सांसद सुप्रिया सुले के साथ मुंबई से दिल्ली पहुंचे हैं
अखिलेश यादव सर्टिफिकेट लेने कन्नौज डीएम ऑफिस पहुंचे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से जीत का प्रमाण पत्र लेने डीएम ऑफिस पहुंच गए हैं। अखिलेश ने इस सीट से मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को हराया है
इमरान प्रतापगढ़ी बोले- जनता के आंकड़े ने फर्जी एग्जिट पोल के आंकड़ों की पोल खोल दी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- जनता के आंकड़े ने फर्जी एग्जिट पोल के आंकड़ों की पोल खोल दी। फर्जी एग्जिट पोल का इस्तेमाल कर इस सरकार ने माहौल को पम्प किया था, लेकिन हम अलर्ट रहे और लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए ग्राउंड जीरो पर एक-एक कार्यकर्ता की मजबूती इस बात का परिणाम है कि असली एग्जिट पोल सबके सामने है।
शरद-सुप्रिया दिल्ली पहुंचे
#WATCH एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी सांसद और बारामती से विजयी उम्मीदवार सुप्रिया सुले आज होने वाले INDIA गठबंधन बैठक के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंचे। NCP (SP) प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया INDIA गठबंधन बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंच चुके हैं।
उद्धव की जगह राउत मीटिंग में जाएंगे
I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक में उद्धव ठाकरे नहीं जाएंगे। उनकी जगह पार्टी के नेता संजय राउत और सांसद अरविंद सावंत मीटिंग में शामिल होंगे
नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। वे दिल्ली में शाम चार बजे NDA की बैठक में शामिल होंगे। नीतीश जिस फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं, उसमें RJD नेता तेजस्वी यादव भी सवार हैं। तेजस्वी नीतीश की ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे हैं। तेजस्वी INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। यह बैठक शाम 6 बजे होगी। फ्लाइट में नीतीश और तेजस्वी का आमना-सामना हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को नमस्कार किया
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले- नीतीश-चंद्रबाबू नायडू हमारे साथ हैं
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा बोले- यूपी की जनता ने बीजेपी को हराया, इस जीत का पूरा क्रेडिट अखिलेश यादव को जाता है। 2014 से लेकर 24 तक बीजेपी के पास सिर्फ जुमलेबाजी बयान थे। I.N.D.I.A गठबंधन सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगा। हमें विश्वास है कि नीतीश और चंद्रबाबू नायडू हमारे साथ हैं
बिहार अब किंग मेकर बनकर उभर रहा: तेजस्वी
दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर कहा कि आरजेडी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। सीट भी पिछले बार की तुलना में बढ़े हैं। देश की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है। भाजपा जो नफरत की राजनीति किया करती थी, लोगों ने उन्हें रोका है देश की जनता ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट किया। इसलिए भाजपा के पास खुद का अब बहुमत नहीं है। बिहार तो अब किंग मेकर बनकर उभर रहा है। जो भी किंगमेकर हो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं। 75% आरक्षण पर काम हो और देशभर में जाति जनगणना कराएं
संजय राउत बोले- राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर हमें आपत्ति नहीं
शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत ने कहा- अगर राहुल गांधी I.N.D.I.A ब्लॉक का नेतृत्व करना स्वीकार करते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। वह राष्ट्रीय नेता हैं। उन्होंने खुद को साबित किया है। वह लोकप्रिय हैं। हम सभी उनसे प्यार करते हैं।I.N.D.I.A ब्लॉक में इस बात पर कोई मतभेद नहीं है कि प्रधानमंत्री कौन होगा।
शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ बैठक में भाग लिया
NCP (SP) प्रमुख शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे। दोनों मुंबई से रवाना हो गए हैं। सुप्रिया ने बारामती सीट से अपनी भाभी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनाव में हराया है
स्टालिन चेन्नई से दिल्ली पहुंचे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन आज होने वाले INDIA गठबंधन बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनकी पार्टी ने 22 सीटें जीती हैं
TMC की ओर से अभिषेक शामिल होंगे
I.N.D.I.A. की बैठक में TMC की ओर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी शामिल होंगे। उनके साथ डेरेक भी जा सकते हैं। अभिषेक बनर्जी एक बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे
अखिलेश पहले कन्नौज, फिर दिल्ली जाएंगे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सुबह 10:30 बजे कन्नौज पहुंचेंगे। यहां वह रिटर्निंग ऑफिसर से लोकसभा कन्नौज सीट जीत का सर्टिफिकेट लेंगे। कन्नौज समाजवादी पार्टी कार्यालय में मीटिंग करेंगे, फिर शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे
शरद पवार I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होंगे
एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार आज सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। वह आज शाम छह बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर होने वाली I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होंगे
सामना ने संपादकीय में लिखा- अहंकार की गाड़ी रोक दी
खुद को ईश्वर का अवतार मानने वाले नरेंद्र मोदी का भारतीय जनता ने दारुण पराभव कर दिया है। इसे तानाशाही और भीडतंत्र पर लोकतंत्र की जीत कहा जाना चाहिए। नरेंद्र मोदी का ‘चार सौ पार’ का नारा सूखे पत्तों की तरह उड़ गया है। भारत ने बता दिया कि जनता ही अंत में लोकतंत्र की रक्षक होती है चार सौ सीटें चुने। नहीं, चार सौ सीट जीतेंगे ही इस अहंकार को आखिरकार भारतीय जनता ने कुचल दिया। वाराणसी में ही जब नरेंद्र मोदी शुरू में पिछड़ गए तो जाहिर हो गया कि भगवान हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने भारत को जेल बना दिया। लोगों को स्वतंत्र रूप से बोलने और कार्य करने की भी स्वतंत्रता नहीं थी। खिलाफ बोलने वालों को सीधे जेल में डाल दिया गया।
दिल्ली, झारखंड के बहुमत वाले मुख्यमंत्रियों को सीधे जेल में डालने वाले मोदी-शाह ने भारतीय जनता पार्टी को वॉशिंग मशीन बना दिया
देश की सभी पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में लाकर जनता ने आएगा तो मोदी ही का नारा लगाने वालों को जगह दिखा दी। लोकसभा चुनाव का नतीजा जनादेश है। क्या नरेंद्र मोदी इस जनादेश का सम्मान करेंगे पहली सच्चाई तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है और तथाकथित एनडीए का बहुमत का आंकड़ा कगार पर है। यानी मोदी जो चार सौ पार के रथ पर सवार होना चाहते थे। टायर पंक्चर हुए रिक्शा में बैठकर रायसीना हिल पर घूमना पड़ेगा। देश की तस्वीर साफ है उत्तर प्रदेश में जहां मोदी राम मंदिर की राजनीति कर खुद को हिंदुओं के नए शंकराचार्य के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, वहां मोदी और भाजपा को सबसे बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 40 सीटें जीतीं।
अमेठी में स्मृति ईरानी कांग्रेस के सामान्य कार्यकर्ता से हार गई
रायबरेली में राहुल गांधी खुद जीते। आखिरकार उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र ने मोदी के अहंकार को रोकने का काम किया।
मोदी-शाह ने शिवसेना और एनसीपी को तोड़कर गंदी राजनीति की
मराठी लोगों ने यह भ्रम तोड़ दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना-राष्ट्रवादियों में फूट डालकर एकतरफा जीत हासिल की जा सकती है। शक्ति का असीमित उपयोग, धन की धनाधन बरसात शिंदे सेना ने की।
अजीत पवार ने कई निर्वाचन क्षेत्रों को धमकाया और आतंकित किया
फडणवीस ने अनाजिपंत की राजनीति की। महाराष्ट्र ने इन सभी साजिशों का पराभव किया। मोदी-शाह ने मिलकर महाराष्ट्र में पचास बैठकें कीं, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। महाराष्ट्र में भाजपा के कई दिग्गज नेता हार गए शिवसेना अपने हक के कुछ क्षेत्रों में विफल रही। बेशक शिवसेना ने विषम परिस्थितियों में संघर्ष किया। पार्टी चली गई, चुनाव चिह्न चला गया, आर्थिक ताकत नहीं रही। ऐसे में शिवसेना ने दोहरे अंक में सीटें जीतीं। महाविकास आघाड़ी के रूप में 30 सीटें जीतना धनबल और सरकारी मशीनरी की हार है।
केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश राज्य भाजपा के साथ नहीं खड़े हुए
तमिलनाडु ने भी यही रास्ता अख्तियार किया। जगनमोहन रेड्डी और उनकी पार्टी आंध्र में हार गई। वहां तेलुगु देशम और चंद्रबाबू ने बाउंस बैक किया। कर्नाटक, बिहार में इंडिया गठबंधन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। अगर मिल जाती तो इंडिया गठबंधन आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर सकता था हालांकि ऐसा नहीं हुआ, मोदी के अहंकार का रथ कीचड़ में फंस गया। जो लोग यह राग अलाप रहे थे कि मोदी और उनके लोग तीसरी बार दिग्विजय प्राप्त करेंगे, वे अब ठंडे पड़ गए हैं। जिन लोगों ने यह शेखी बघारते कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, उनकी बोलती बंद हो गई है।
मोदी की तथाकथित देवत्व का पर्दाफाश हो गया।
दिल्ली में आगे क्या होगा ये अहम सवाल है। क्या मोदी अल्पमत एनडीए का नेतृत्व स्वीकार कर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आगे बढ़ेंगे? भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जरूर है, लेकिन उनके एनडीए का बहुमत टेकू पर आधारित है और टेकू भी अस्थिर है।
देश की जनता ने अहंकारी मोदी और उनके अमित शाह को अलविदा कह दिया है। उनके अहंकार की गाड़ी रोक दी है। अगर वे सत्ता बरकरार रखने के लिए फिर से भ्रष्ट और तोड़फोड़ का रास्ता अपनाएंगे तो लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतर आएगा। देश में लोकतंत्र की बहुत बड़ी, अभूतपूर्व, अलौकिक जीत हुई है। यह देश के जीवन में परम आनंद का क्षण है और ऐसा ही रहेगा।
अखिलेश यादव ने लिखा- ये दलित-बहुजन भरोसे की जीत
अखिलेश यादव ने X पर लिखा- प्रिय यूपी के समझदार मतदाताओं, यूपी में इंडिया गठबंधन की जन-प्रिय जीत उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है। जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है।
ये PDA के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं। ये नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है। ये नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है। ये किसान-मजदूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नई उम्मीदों की जीत है। ये सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोचवाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है। ये निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है। ये संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है। ये लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है। ये गरीब की जीत है। ये लोकतंत्र की जीत है। ये सकारात्मक राजनीति की जीत है। ये मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है।
ये INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है
प्रिय मतदाताओं आपने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल। इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं जनता जीतती रहेआपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएंगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएं
यूपी में भाजपा की हार 11 सवाल-जवाब में समझिए
यूपी से आए रिजल्ट ने देश में भाजपा का समीकरण बिगाड़ दिया। भाजपा अपने बलबूते सरकार नहीं बना पाएगी। उसे सहयोगी पार्टियों का साथ लेना ही पड़ेगा। आखिर ऐसा क्या हुआ कि 2 साल पहले विधानसभा में बंपर बहुमत लाने वाली भाजपा का यह हाल हो गया? सपा-कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार के कारण क्या हैं? उठ रहे ऐसे सवालों का जवाब भास्कर एक्सपर्ट्स से जानिए… पूरी खबर पढ़ें
राहुल बोले- रिजल्ट कह रहा, देश मोदी-शाह को नहीं चाहता
लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच मंगलवार शाम 5.35 बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वे बहन प्रियंका के साथ मुस्कुराते हुए पार्टी ऑफिस पहुंचे। उनके साथ मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश भी थे।
राहुल ने मीडिया से 7 मिनट बात की। उन्होंने लोकसभा के रिजल्ट और रुझान को लेकर कहा- देश मोदी-शाह को नहीं चाहता। ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी। भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी। पूरी खबर पढ़ें
INDIA को सरकार बनाने के लिए इन पार्टियों के सपोर्ट की जरूरत
1. तृणमूल कांग्रेस: 29 सांसद
जब कांग्रेस की अगुआई में INDIA ब्लॉक बना था, तब ममता बनर्जी इसकी बैठक में शामिल हुई थीं। उन्होंने ही INDIA के संयोजक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाया था। हालांकि बंगाल में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तृणमूल और कांग्रेस के बीच सहमति नहीं बन पाई और दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया। इसके बावजूद ममता बनर्जी ने कहा था कि वे INDIA के साथ हैं। लिहाजा अगर सरकार बनाने की नौबत आती है, तो तृणमूल गठबंधन को समर्थन दे सकती है।
2. जदयू : 12 सांसद
बिहार में भाजपा ने जनवरी 2024 में जदयू के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इससे पहले नीतीश राजद और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार के मुखिया थे। नीतीश ने ही INDIA ब्लॉक की पहली
बैठक पटना में आयोजित की थी। नीतीश ने गठबंधन छोड़ा, तब भी लालू ने उनकी वापसी की संभावना जताई थी। ऐसे में अगर INDIA ब्लॉक नीतीश को अच्छी पोजिशन ऑफर करता है, तो उनकी वापसी हो सकती है।
3. तेलुगू देशम : 16 सांसद
आंध्र प्रदेश में भाजपा और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। राज्य विधानसभा की कुल 175 सीटों में से TDP को 130 से ज्यादा पर जीत मिलने के आसार है, वहीं भाजपा 7 सीटों पर आगे है। लोकसभा इलेक्शन में TDP के 16 सांसद जीत के करीब हैं।
दक्षिण में TDP के असरदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नायडू को साथ लाने की कोशिश कर सकती है। इसके बदले चंद्रबाबू आंध्र को विशेष दर्जा मांग सकते हैं।
4. वाईएसआर कांग्रेस : 4 सांसद
तेलंगाना के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। केंद्र में सरकार बनने की स्थिति में कांग्रेस उन्हें भाई को गठबंधन के साथ लाने की जिम्मेदारी सौंप सकती है। रेड्डी के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। ऐसे में जगन मोहन को पुराने संबंधों का हवाला देकर INDIA गठबंधन के साथ आने को कहा जा सकता है।
5. बीजू जनता दल : 1 सांसद
ओडिशा में 2000 से बीजू जनता दल की सरकार है। इस बार विधानसभा की 147 सीटों में से 74 पर भाजपा जीत सकती है, जो बहुमत के बराबर है। वहीं नवीन पटनायक की पार्टी बीजद को 55 और कांग्रेस को 14 सीटें मिल रही हैं। लोकसभा में बीजद के पास कुल 1 सीट आ रही है, ऐसे में वह INDIA गठबंधन के साथ आगे बढ़ सकती है।
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर