NDA गठबंधन:सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक संपन्न भाजपा मुख्यालय में शाम को पार्टी के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी CM की मीटिंग होगी
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक हुई सम्पन्न पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक इसमें मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बनाने की कोशिश होगी। इसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान समेत NDA के सहयोगी दलों के अन्य नेता भी शामिल हुए बैठक में शामिल होने के लिए NDA के 14 सहयोगी दलों के अलावा कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समेत सभी सांसद संसद भवन पहुंच गए हैं। आज शाम भाजपा मुख्यालय में पार्टी के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी CM की बैठक होगी। इसमें पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा होगी उधर, दिल्ली में NDA के दो प्रमुख सहयोगी JDU और LJP (R) की बैठक खत्म हो चुकी है। JDU के 12 सांसदों ने पार्टी संसदीय दल का नेता चुनने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है। LJP (R) ने पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुन लिया है सूत्रों के मुताबिक, संसद के सेंट्रल हॉल में NDA की मीटिंग खत्म होने के बाद गठबंधन के नेता आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मोदी 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले सकते हैं। खबर है कि मोदी के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है।
NDA की पहली बैठक 5 जून को पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई थी
एक घंटे चली बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए थे। सभी ने मोदी को NDA का नेता चुना था। लेकिन आज होने वाली संसदीय दल की बैठक में मोदी को आधिकारिक तौर पर NDA का नेता चुना जाएगा उन्होंने बुधवार को ही राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी। हालांकि, नई सरकार के गठन तक मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं।
भाजपा को बहुमत नहीं, 14 सहयोगी दलों के 53 सांसदों का समर्थन
लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि, NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में भाजपा के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं।गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है
नीतीश कुमार बोले जो अगडू बगडू लोग इस बार जीते है वह अगली पूरी तरह से सफाया हो जायेगा
समर्थन देने के लिए अपनी बात रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा की जो लोग अगडू बगडू जीते है वह अगली बार एक भी वापिस नही आयेगा देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना है और में इसका पूरा समर्थन करता हु अपना भाषण पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर भी छुए और आशीर्वाद लिया
चंद्रबाबू नायडू बोले हमने चुनाव से पहले मिलकर चुनाव लडने का फेसला किया था जिस पर हम अटल है
चुनाव से पहले एलान हुआ था उस बात पर अटल है हम नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देते है वही कहा देश को विश्व में एक नबर पर लाने में नरेंद्र मोदी की बड़ी भूमिका है और देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती है इस से हम पूर जोर समर्थन करते है जिस से देश के विकास को रफ्तार मिलेगी
मीटिंग चालू होने से पहले नरेंद्र मोदी ने सविधान को नमन किया
नरेंद्र मोदी ने सांसद भवन में मीटिंग से से पहले सविधान कि किताब को झुकर नमन किया और कहा सविधान की रक्षा करना ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है देश की जनता का आभार व्यक्त किया
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर