जामीन खान हत्याकांड रात्रि मे सोते हुए युवक की हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जामीन खान हत्याकांड रात्रि मे सोते हुए युवक की हत्या का मात्र 8 घंटे मे खुलासा आईपीएस नरेंद्रसिंह मीना

जामीन खान हत्याकांड

एक आरोपी दस्तयाब अवैध सम्बध को लेकर की गई हत्या

त्वरित अनुसंधान सैल के निर्देशन मे डीएसटी टीम बाड़मेर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का किया खुलासा

श्री नरेन्द्रसिंह मीना IPS जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि पुलिस थाना ग्रामीण के हल्का क्षैत्र रामदियो की बस्ती, देरासर मे खुले मे बने पशुओ के बाड़े मे सो रहे युवक जामीन खां की रात्रि के समय अज्ञात मुलजिम द्वारा हथियार से वार कर हत्या करने के प्रकरण मे खुलासा करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नाजिम अली खान अतिक्ति पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल के पर्यवेक्षण में श्री रमेश कुमार वृताधिकारी बाड़मेर, श्री विक्रमसिंह उ.नि. प्रभारी डीएसटी टीम मय टीम, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस टीम व प्रभारी अधिकारी ग्रामीण बाड़मेर मय टीमो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 8 घंटो मे प्रकरण का खुलासा कर अज्ञात मुलजिम को नामजद कर आरोपी सखी पुत्र शेर खान को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई है पिछले कही दिनों से रंजिश कर मौके की तलास में आरोपी ने कही जगह पालन बनाया पर वह सफल नही हो सका उसके बाद वही पूरी नजर रखने लगा जेसे ही उसको पता चला की वह बकरी के बाड़े के पास सोया हुआ है तो रात्रि में करीब दो बजे के करीब मोका देखकर हत्या करने में सफल हो गए 

घटना का विवरण – आज अलसुबह बाड़मेर पुलिस को सूचना मिली कि रामदियो की बस्ती, देरासर, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मे एक व्यक्ति जामीन पुत्र अजीम खान की अज्ञात किसी व्यक्ति ने हत्या कर दी है. इस सूचना पर श्री नरेंद्र सिंह मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सेल, बाड़मेर, श्री रमेश शर्मा वृताधिकारी वृत, बाड़मेर, श्री विक्रमसिंह उ.नि. प्रभारी डीएसटी टीम मय टीम, प्रभारी अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण, थानाधिकारी कोतवाली बाड़मेर, जिला स्पेशल टीम बाड़मेर, एफएसएल टीम बाड़मेर व एमओबी टीम बाड़मेर मौके पर पहुंचे. मौके का सुक्षमता से निरीक्षण करने के उपरान्त पाया की मृतक जामीन रात को 2 बजे घर के बाहर खुले मे बने पशुओ के बाड़े मे सोया हुआ था तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके कनपटी पर भोंटे हथियार से वार करके हत्या करना पाया गया उसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर जांच करना शुरू किया तो 8 घंटे में मुख्य आरोपी के पकड़कर ले आए 

कार्यवाही पुलिस  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री नाजिम अली, अति पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व श्री रमेश शर्मा वृताधिकारी बाड़मेर, श्री विक्रमसिंह उ.नि. प्रभारी डीएसटी टीम मय टीम के नेतृत्व मे 5 विशेष टीमों का गठन कर संदिग्ध आरोपी की तलाश हेतु टीमों को लगाया गया. मोके की कार्यवाही के बाद लाश बाड़मेर हॉस्पिटल रवाना कर मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई। परिजन व मृतक के ससुर जमील द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट देने पर बाड़मेर ग्रामीण थाने मे मुकदमा नम्बर 99/2024 धारा 302 भादसं मे दर्ज कर अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल व वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन मे अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गठित टीमों द्वारा मोके के हालात, तकनिकी आधार और परम्परागत पुलिसिंग के आधार पर गहनता से आरोपी का पिछा करते हुए एक आरोपी सखी पुत्र शेर खान उम्र 20 वर्ष निवासी रामदियों की बस्ती, थाना बाड़मेर ग्रामीण को दस्तयाब कर उससे कठोरता से पूछताछ और अनुसंधान किया गया तो उसने कल रात्रि मे करीब 2 बजे सोते हुए जामीन खां के लाठी से कनपटी पर मार कर उसे जान से मारना स्वीकार किया है 

तरीका वारदात  अभी तक की पूछताछ मे सामने आया है की आरोपी सखी पुत्र शेर खां द्वारा अपनी पत्नि से मृतक जामीन के अवैध संबंध और ऑनलाइन सम्पर्क होने से उसे लगातार उससे दूर रहने के लिए समझाना, उससे मारपीट करना और उसके बाद भी मृतक जामीन द्वारा आरोपी सखी की पत्नि का पिछा नहीं छोड़ने पर कल रात्रि मे मौका देख कर मृतक जामीन के अपने पशुओ के बाड़े मे खुले मे खाट पर सोते हुए पर लाठी से वार करके हत्या करना पाया गया है। अभी तक के अनुसंधान मे एक ही आरोपी द्वारा हत्या करना पाया गया है फिर भी सुक्ष्मता से अग्रिम अनुसंधान व आरोपी से पूछताछ जारी है।

मुलजिम की बीवी के थे अवेध संबंध अपराधी का विवरण 

क्षेत्र के लोगो ने बताया की जामिन खान के अवेध संबंध होने से उसको कही बार दोनो के झगड़े भी हुए और कही बार फोन भी पकड़ा समझाने के बाबजूद भी जामिन नही समझा तो दोनो में आपसी रंजिश हो गई पिछले एक साल से आपसी झगड़े होना भी बताया है इसके बाद आखिर आरोपी ने मोका तलाश कर रात में सो रहे जामिन खान को मोत के घाट उतार दिया दस्तयाब मुलजिम का विवरण – सखी पुत्र शेर खान उम्र 20 वर्ष निवासी रामदियों की बस्ती, थाना बाड़मेर ग्रामीण।

 घटना की मौके पर कर रहे जांच टीम अधिकारियो ने मात्र आठ घंटे में खुलासा किया 

श्री नाजिम अली खांन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल बाड़मेर श्री रमेश कुमार शर्मा, वृताधिकारी वृत बाड़मेर मय टीम श्री लेखराज सिहाग नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय टीम श्री आन्नदसिंह हैड कानि. 874 पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय टीम श्री विक्रमसिंह उ.नि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम श्री अमीनखां स.उ.नि. डीएसटी टीम बाड़मेर।(विशेष भूमिका)श्री प्रेमाराम हैड कानि. 586 डीएसटी टीम बाड़मेर।(विशेष भूमिका)श्री मेहाराम हैड कानि. 77 डीएसटी टीम बाड़मेर श्री रमेश कानि. 1453 डीएसटी टीम बाड़मेर श्री गोपाल कानि. 1502 डीएसटी टीम बाड़मेर श्री मालाराम कानि. 342 डीएसटी टीम बाड़मेरश्री स्वरूपसिंह कानि. ड्रा. डीएसटी टीम बाड़मेर

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!