बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा सांसद उमेदा राम बेनीवाल पहुंचे जैसलमेर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा सांसद उमेदा राम बेनीवाल पहुंचे जैसलमेर 

बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा
बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा

निर्वाचित होने के बाद पहली बार लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा पहुंचे उमेद राम बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने बड़े धूम धाम से स्वागत किया  स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी हरीश चौधरी कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेद सिंह तंवर पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल हुसैन फ़कीर मुराद फकीर मदन सिंह भाटी जनक सिंह भाटी हांजी गाजी छोटू खान कधारी सुमार खान अर्जुन सिंह परिहार रेशमा राम दुबका धर्मेंद्र आचार्य पार्षद कमलेश छगानी पार्षद दुर्गेश आचार्य सहीत समस्त कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद वह कार्यकर्ताओं ने शहर में बड़े धूम और उत्साह से किया कार्यक्रम का आयोजन जैसलमेर विधानसभा के कही गावो का आज उमेद राम बेनीवाल करेगे दौरा और आमजन की सुनेगे समस्या 

हेमा राम चौधरी बोले मेरी इच्छा थी कि 10 सालो से बीजेपी के कुशासन से मुक्ति केसे पाए 

बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा सीट से कब्जा कर रखा बीजेपी को केसे विधाई दे उसके लिए जनता के बीच जाकर लोगो में बात की ओर बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता ने समझा और पिछले दस सालों से क्षेत्र में कोई विकास कार्य मात्र नाम के किए है अब क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जायेगे आप लोगो की भावनाओं का हम आदर करते है जैसा आपने कॉग्रेस पार्टी का सहयोग किया है आपको कभी निराश नहीं करेगे 

हरीश चौधरी बोले कल के नेताओ ने लोगो को कहा हम पांच लाख वोट से जीते 

बायतु विधायक और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चौधरी ने रविंद्र सिंह भाटी पर निशाना साधते हुए कहा की कल के सोसल मीडिया नेताओ ने कहा की हम पांच लाख से अधिक वोटो से जीतेगे पर उनको पता नही था की बाड़मेर जैसलमेर की जनता ऐसे फेसबुकिया नेताओ को पसंद नही करती है वह जमीन से जुड़े और किसान के बेटे के साथ जाना बेहतर समझा जिसका नतीजा ये था की सवा लाख वोट से जितवाकर दिल्ली भेज दिया ऐसे नेताओं से सावधान रहना ये सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगे है अगर जनता ने मोका दिया था तो पांच साल जनता की सेवा करते तो वही जनता साथ होती पर ऐसा नही हुआ अपनी ही विधानसभा के लोगो ने नकार दिया मात्र 1700 वोट की लीड लेकर आए यहां से साबित होता है की वह कितने फेमस है परंतु अब चिंता की कोई बात नही है आने वाले समय में बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता के बीच रहकर भाई उमेद राम बेनीवाल आपकी सेवा करेगे हर दुख सुख में आपका बेटा भाई बनकर आपकी हर जरूरत को पूरा करेगे हेमा राम चौधरी ने आपको जो विश्वास दिलाया है वह हमारा काम है हम सब मिलकर आप सबके बीच रहकर आपने जो सेवा का मोका दिया है उस सेवा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेगे

उमेद राम बेनीवाल बोले आप सबका आभार जो इस लायक आपने बनाया

उमेद राम बेनीवाल बोले में एक साधारण परिवार का व्यक्ति हु आप लोगो ने जो मुझ जेसे व्यक्ति पर विश्वास जताया है ये आपका बड़पन है आपका अहसान है ये आपका बेटा भाई आप सब के बीच में रहकर आपका काम करूंगा किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप मेरे मोबाइल नंबर लिख लो मुझे कॉल कर देना में आधी रात को आपके बीच में हाजरी रहुगा बाकी आप लोगो ने जो स्वागत किया और मान समान दिया उसके लिए आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!