शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी आज  विधान सभा के दौरे पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी आज  विधान सभा के दौरे पर

शिव विधायक रविंद्र सिंह
शिव विधायक रविंद्र सिंह

रविंद्र सिंह भाटी आज अपनी विधान सभा और लोकसभा के दौर पर वह सुबह अपने गांव दुदोडा से निकल कर सोकसभा में झनकली गांव पहुंचे यहां इंद्रादेवी जी धर्मपत्नी अंबादान जी झणकली का स्वर्गवास होने पर उनके निवास स्थान पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की

तानुमान जी में आज अमरसिंह जी ताणु मानजी का स्वर्गवास होने पर उनके निवास स्थान पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की

हरसानी निवासी वकील अमित कुमार जी धंधे के बेटे का अचानक स्वर्गवास होने से आज लोकेन्द्र कुमार सुपुत्र अमित कुमार जी धनदे हरसाणी का स्वर्गवास होने पर उनके निवास स्थान पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की

चोहटन विधान सभा में आज कही सामाजिक कार्यक्रमों में करेगे शिरकत भाटी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पहुंच रहे है चोहटन विधान चोहटन के ग्राम पंचायत ढोक सरपंच प्रतिनिधि कुम्प सिंह के घर पर धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम में की  शिरकत वही आज क्षेत्र के बड़े बड़े कार्यक्रमों में करेगे शिरकत 

खारिया कल्याणपुर मे नींबसिंह जी खारिया के स्वर्गवास होने पर उनके निवास पहुंचे भाटी

नींबसिंह जी खारिया कल्याणपुरा चौहटन का स्वर्गवास होने पर उनके निवास स्थान पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त उसके बाद उपारला चोहटन के लिए निकले

उपरला ग्राम वासियों से आत्मीय मुलाकात की

चोहटन के उपराला में ग्रामीणों द्वारा स्वागत कार्यक्रम करके भाटी को अपनी जन समस्या सुनाई जिस पर भाटी ने का आने वाले समय में आपकी सेवा में कोई कमी नही छोडूंगा अब आप मेरे परिवार के लोग हो आपकी समस्या मेरी समस्या है जल्द आपके बीच लोटुगा

परम पूज्य स्वामी देवपुरी जी महाराज के कुटुंब यात्रा धार्मिक कार्यक्रम में लिया भाग

वही भाटी का आज जगह जगह हो रहा है स्वागत गत दिनों लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान चोहटन विधान सभा से कही युवाओं ने भाटी के साथ खड़ा होकर चुनाव में खूब मेहनत की थी आज भाटी अपने सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वही क्षेत्र के लोग भाटी की झलक देखने को जगह जगह उमड़ रहे हैं इस बीच  कार्यक्रम में चौहटन के डूंगरपुर पूरी मठ महंत जगदीश पुरी जी महाराज,जगराम पूरी जी महाराज, कुशालपुरी जी महाराज सहित कई बड़े संत महात्मा एव हजारों लोग रहे मौजूद 

चोहटन के बाद बाड़मेर विधान सभा में करेगे शिरकत सामाजिक कार्यक्रम में लेगे भाग

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!