News updates simala शिमला में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस गिरी खाई में ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर मौत
News Himachal Accident आज देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है जहां पूरा देश जश्न मना रहा है वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बड़ा बस सड़क हादसा हो गया सरकारी रोडवेज की बस पलटने से चार लोगों की मौत हो गई वही बस के ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया और सात लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है पर कुछ लोगो के बचने के काफी कम ही चांस है
शिमला जिला के जुब्बल उप मंडल में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया
जुब्बल के पास गिरताली में एचआरटीसी सरकारी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 03 अन्य व्यक्ति घायल है घायलों को पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 2 लोगों की मौत अस्पताल में हुई है एचआरटीसी बस के चालक और परिचालक दोनों मृत बताए जा रहे हैं
मृतकों में एचआरटीसी चालक कर्मदास, एचआरटीसी परिचालक राकेश कुमार, बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह, धन शाह पुत्र चंद्र शाह शामिल हैं। घायलों में जियेंद्र रंगटा, दीपिका पुत्री संजय ठाकुर और हस्त बहादुर शामिल हैं
स्थानीय एसडीएम और पूरी टीम जुब्बल राजीव संख्यान मौके पर मौजूद हैं
उन्होंने बताया कि बस में कुल 7 लोग सवार थे। इनमे 5 सवारियां और 2 चालक और परिचालक थे। इनमे से 4 की मौत हो चुकी है और तीन गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है घायल के बचने के काफी कम चांस है
सावधानी हटी दुर्घटना घटी ऐसे हुआ हादसा सरकारी बस सुबह दस बजे अपने नियमित रूट पर चली थी पर अचानक मोड़ में सामने से आ रहे टेम्पो को बचाने के चक्र में बस ने संतुल खो दिया और जाकर खाई में गिर गई बस के अंदर बैठे पांच सवारी और एक परिचालक और एक चालक बुरी तरह से लहूलुहान हो गए पास में लोग धोड़ाकर आए तब तक चालक और परिचालक दोनो दम तोड चुके थे और दो अन्य में इलाज के दोरान दम तोड वही 3 अभी भी मौत और जिंदगी के बीच अपनी जंग लड़ रहे है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर