hariyana bjp dawon हरियाणा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है इसको साबित करे कांग्रेस
पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीट में से 5 कांग्रेस के खाते में गई तब से लेकर दो महीने पहले भाजपा की सरकार गिरने में लगे कही नेताओ ने आज फिर तंज कसा उदयभान ने बताया की पिछले दो महीनों से बिना बहुमत के बीजेपी की राज्य में सरकार चल रही और राज्यपाल को बताने के बाबजूद भी अभी तक सरकार भग नही की गई है जिसको लेकर मंडल कांग्रेस हरियाणा ने दावा किया है की राज्य में बहुमत के लिए 44 सीट होना जरूरी है जबकि बीजेपी के पास 43 सीट है तो बहुमत से 1 सीट पीछे है जिसको पूर्ण रूप से सरकार नही माननी चाहिए आधी अधूरी सरकार को भंग करना चाइए पर पिछले 3 महीने पहले भी ऐसा ही हुआ था जिसको लेकर राज्यपाल ने सरकार भग की थी पर उसके बाद गणित में 44 विधायक में बीजेपी समर्थन दिया था जिस से सरकार वापिस बन गई थी सविधान के अनुसार 6 महीने तक कोई सरकार बदलने का प्रावधान नही है
राज्यपाल ने कहा 6 महीने की अवधि है
उसके बाद सरकार का फिर से डीएनए करवाया जायेगा जिसके बाद अगर बीजेपी साबित नही कर पाती है तो सरकार का पुनर्गठन होगा तब तक हम कुछ नही कर सकते है बता दू पिछले ही दिनों दावा किया गया था की बीजेपी के पास बहुमत नहीं है उसके बाद राज्यपाल में सरकार को भंग कर दिया था पर बीजेपी ने फिर 44 का आंकड़ा लाकर साबित किया था की सरकार के पास बहुमत है उसके बाद से अभी तक हरियाणा में बीजेपी की सरकार है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर