बाड़मेर के शिवनगर में अलसुबह एक कबाड़ी के बाड़े में भयानक आग लग गई
बाड़मेर के शिवनगर में अल सुबह के कबाड़ी के बड़े में जोरदार आग लग गई जिसको लेकर पूरे इलाके में धुआं फेल गया उसके बाद स्थानीय प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाने में लगे है पर आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी की काबू पाना बोहोत मुस्कील था जिसके बाद साथनीय पुलिस प्रशासन की टीम भी वहा पहुंचकर पास के घरों में लोगो को कोई नुकसान ना हो उसके लिए सुरक्षा के जतन में तैनात है
पड़ोस में रह रहे परिवारों की आंखों में आंसू छलक आए
शिवनगर में लगी आग को देखकर पास में अपने मकानों में रह रहे लोगों ने अपने परिवार के प्रति आंखों में आंसू छलकते नजर आए और प्रशासन के उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया था की ये कबाड़ी किसी भी वक्त यहां पास में रह रहे परिवारों को नुकसान पहुंचा सकता है पर प्रशासन ने एक नही मानी ये अच्छा हुआ की आग सुबह लगी अन्यथा रात में लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे उस समय ऐसा होता तो कही परिवारों को इसका नुकसान हो जाता
पड़ोस की महिलाए बिलखती नजर आई बोलो हजारों का नुकसान हुआ
शिवनगर में लगी आग ने कही परिवारों के घरों के परदे और प्लास्टिक की चीजों को नुकसान पहुंचाया जिसको जाहिर करते हुए मिडिया से रूबरू हुई महिलाओं ने बिलखते हुआ कहा जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बाबजूद भी कोई करवाई नही हुई है हम सब चाहते है की किसी भी हालत में ये कबाड़ी बंद होनी चाहिए इस कबाड़ी में कही प्रकार की सामग्री खरीदी जाती है जिस में स्तेमाल हुए गैस सिलेंडर भी खरीदे जाते है कुछ ऐसे होते है जिस में गैस भी होती है और यादा गर्मी की वजह से बलास्ट हो जाता है जिस से हमारी जान को खतरा है
आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने खूब मेहनत की
अल सुबह लगी आग में दमकल के कर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा कबाड़ी में 4 घंटो की पूरी मेहनत के बाद प्रशासन ने काबू पाया ताज जाकर पड़ोस में रह रहे परिवारों को संतोष हुआ
कबाड़ी में 8 से 10 लाख का नुकसान मालिक बेहोश
ये कबाड़ी पिछले 8 सालो से बाड़मेर जिले के शिवनगर में स्थित है यहां लाखो का माला स्टोक पड़ा था अल सुबह लगी आग ने सब कुछ खाक कर दिया सुबह मालिक कबाड़ी पहुंचा तो देखकर दंग रह गए उसके बाद वह बेहोश गए जिसका राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है सूत्र की माने तो इस कबाड़ी में लगभग 8/10 लाख का नुकसान हुआ है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर