Breaking सूरसागर में ईदगाह को लेकर दो गुट भिड़े पुलिस ने मिलकर घरों में मारे पत्थर और बेकसूर लोगो को किया गिरफतार
सूरसागर पुलिस थाना के अंतर्गत ईदगाह मैदान के गेट को लेकर मुस्लिम समुदाय और हिंदू समुदाय के लोगों में कहा सुनी हुई और उसके बाद पुलिस ने मिलकर मामला शांत करवा दिया था उसके बाद काम चालू हुआ पर साम होते होते फिर मामला गरमा गया और दोनो गुट फिर आपस में भिड़ गए जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा शांत करवाने की बजाय पुलिस ने भी पत्थर उठाकर मुस्लिम समुदाय के घरों में मारना शुरू किया एक वीडियो के माध्यम से देखा जाए तो पुलिस भी पत्थर मरती नजर आ रही है वही 6 मिनट के वीडियो में 2 मिनट के बाद हिंदू समुदाय के लोगो को पुलिस बुलाकर बोलती है की आप पत्थर मारो वह भी वीडियो में दिखाया गया जिस में 10/15 लोग नकाबपोस होकर पुलिस के सामने ही साथ मिलकर उनके घरों में पत्थर मार रहे है जबकि सामने से कोई नजर नहीं आ रहा है अब सवाल ये पैदा होता है की जब खाकी ही मिलकर दंगे फसाद करवाए तो फिर जनता की सेवा कोन करेगा इस से ये साफ होता है की बीजेपी की नीति मुसलमानो को खत्म करने में लगी है राज्य में बीजेपी की सरकार है और यहां बबाल हुआ है वह से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दूसरी बार सांसद बने है केंद्र की नीति तो साफ थी की मुस्लिम समाज देश में ना हो पर राजस्थान का जोधपुर जिला हमेसा प्यार और मोहब्बत की मिसाल रहा है पर यहां प्रशासन मिलकर गरीब लोगो पर अत्यचार करे ये अच्छी बात नही
रात को 12 बजे घरों में सो रहे बेकसूर लोगो को पुलिस पकड़कर ले गई
जब आधी रात को सब शांत हुआ तो पुलिस जबरदाती घरों में सो रहे लोगो को बिना मतलब पीटते हुए थाना ले गई जबकि जो गुट पुलिस के साथ मिलकर पथराव कर रहे है उनको पुलिस ने नही पकड़ा है सामने वाले समुदाय से मात्र 15 लोगो को गिरफतार किया है तो 32 लोगो मुस्लिम समुदाय के गिरफ्तार किए गए है
घरों में घुसकर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के साथ मारपीट
रात में हुए बबाल के बाद पुलिस और दूसरे गुट के लोगो ने मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगो के घर में जाकर मारपीट की जिसको भी वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है जिसमे महिलाओं के कंधो और हाथो में चोट साफ दिखाई दे रही है
दुकानें जलाई और घरों में आग लगाई
यहां विवाद हुआ उस क्षेत्र में मुस्लिमो की दुकानें जला दी वो भी प्रशासन के सामने और वीडियो में देखा जाए तो दुकान मालिक चिला रहा है की साहब आग बुझाओ पर आग बुझाने की बजाए पुलिस कार्मिक उसके ऊपर ही भड़क रहा है फिर बचे दूसरे घर में होने पर उसको लाने की इजात दी गई
आईपीएस निशांत भारद्वाज ने बताया की सुरसागर थाना इलाके के राजाराम सर्कल स्थित ईदगाह के मुख्य गेट के पास कुछ दुकानें है दो दिन पहले ईदगाह के पीछे की दीवार में दो गेट निकलने का काम सुरु हुआ था उसके बाद पास की बस्ती के हिंदू समुदाय के लोगो ने विरोध किया पुलिस ने समझाया और झगड़े को शांत करवाया फिर साम को झगड़ा दुबारा हुआ तो विकराल रूप ले लिया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया फीडबैक
जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मामले को लेकर अधिकारियो से फीडबैक लिया और उचाधिकारियो से बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए केंद्रीय मंत्री ने कहा की जोधपुर शांति और सद्भाव का नगर है कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो को सबक सिखाने में जिला पुलिस प्रशासन सक्षम है राज्य सरकार भी हालत की निगरानी कर रही है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर