कानून व्यवस्था होने से घटते अपराध और जनता में हो रहा है पुलिस पर विश्वास कायम
बालोतरा जिले में इन दिनों अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों में कानून का भय होने लगा है।अपराधियों के विरुद्ध हो रही कार्यवाही में पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए कठोर कार्यवाही को अंजाम दिया जाना और पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए मुस्तैदी से कार्य को अंजाम दिए जाने से अपराधो पर अंकुश लगने के साथ जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है।बालोतरा जिले के पुलिस कप्तान कुंदन कवरिया जब से बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है।उसके बाद से जिले में हो रहे अपराध की वारदातो पर अंकुश लगने के साथ अपराध दर में काफी कमी आई है और इसके साथ ही आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो रहा है और जिले के वाशिंदे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे है।पुलिस कप्तान के कुशल नेतृत्व से पुलिस का सक्रिय रूप से कार्य करने के साथ अपराधो पर नियंत्रण करने की दिशा में पुलिस बल सक्रिय होकर कार्यवाही को अंजाम दे रहा है जिससे अपराधियों की धरपकड़ हो रही है लंबे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच रहे है।
अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
पुलिस कप्तान द्वारा अपराधो पर नियंत्रण करने और अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्यवाही एक रणनीति के तहत कर रहे है जिससे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो रही है।
आधुनिक तकनीक का प्रयोग
पुलिस बल को कुशल नेतृत्व मिलने से उनमें जोश रहता है और अपने ड्यूटी पर कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए तत्पर रहते हुए मुस्तैदी से कार्य को पूरा करने के साथ अत्याधुनिक साधनों से लैस किया जाने से अपराधो पर अंकुश लगने के साथ अपराधियों की पहचान ने तेजी आई।
अवैध रूप से चल रहे बजरी के कारोबार पर भी अंकुश
पुलिस कप्तान द्वारा जिले भर में पुलिस गस्त बढ़ाकर और उस पर प्रभावी मॉनिटरिंग करने अवैध बजरी कारोबार पर नियंत्रण करने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई।अवैध बजरी खनन और बजरी कारोबार में लिप्त माफिया बेरोकटोक बजरी का अवैध कारोबार कर रहे थे।किंतु पुलिस कप्तान ने जैसे ही अंकुश लगाने की दिशा में पहल कर कार्यवाही को अंजाम दिया तो माफियाओं ने हड़कंप मच गया।जिससे बजरी के अवैध कारोबार पर नियंत्रण देखा जा रहा है।पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और शहरी क्षेत्र और ग्रामीण इलाको में रात्रि गस्त बढ़ाकर अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं।इसके साथ ही बढ़ते साइबर अपराधो को लेकर पुलिस कप्तान ने प्रभावी ढंग से साइबर क्राइम सेल का गठन कर साइबर सेल की स्थापना की जिससे इंटरनेट से जुड़े अपराध पर नियंत्रण करने के साथ साइबर ठगो पर सख्त कदम उठाए जा सके और लोगो के बड़ी ठगी और स्कैम से बचाया जा सके। समय समय पर अधिकारी स्वयं जिले के भ्रमण कर जायजा ले रहे है और जन जागरूकता अभियान चला कर लोगो ने जागृति लाने की दिशा में प्रयास कर लोगो को अपराधो से बचाव और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे है।जिला पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं जिला बने कुछ समय होने के कारण स्टाफ और साधन संसाधन की कमी ,विभाग के भवन और अधिकारियों और कर्मचारियों जवानों के लिए आवास का अभाव,पुलिस लाइन की बिल्डिंग का अभाव इसके साथ ही कई चुनौतियां खड़ी है किंतु पुलिस कप्तान कुंदन कवरिया की रणनीति ,कार्य कुशलता,प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग ,अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही और धरपकड़ अभियान से आमजन में विश्वास कायम तो हो रहा है साथ ही अपराध का ग्राफ निरंतर घटता जा रहा है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर