RavindraSingh mevaram रविंद्र सिंह भाटी और मेवा राम जैन के बीच इतनी नजदीकिया क्यू
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और मेवा राम जैन की आपसी नजदीकिया को लेकर हर जिसके अंदर एक संशय बना हुआ है हर जो जानना चाहता है की आखिर ये दोनो आपस में इतने नजदीक क्यू है बता दु की विधानसभा चुनाव के बाद मेवा राम के वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद गांधी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था उसके बाद पूरे क्षेत्र में बोहोत चर्चा का विषय बने मेवा राम जैन को आखिर अदालत से किलीन चिट भी मिल गया है वह इस केश में बाइजत वरी भी हुए है अदालत में मुकदमा दायर हुआ उसके बाद पूरी जांच हुई और पिड़ता के बयान से सुप्रीम कोर्ट की आंखे खोल दी और मेवा राम जैन के साथ 6 अन्य को भी अदालत ने वरी कर दिया जब ये सीडी वायरल हुई थी उसके बाद राजस्थान कांग्रेस ने मेवा राम जैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया था कुछ दिनों तक पार्टी और राजनीति से दूर रहे मेवा राम जैन लोकसभा चुनाव में फिर नजर आए
रविंद्र सिंह भाटी और मेवा राम जैन एक साथ होना लोकसभा चुनाव में मेवा राम जैन खुलकर भाटी के पक्ष में उतरे थे
विधानसभा चुनाव में चुनाव हारने और पार्टी से निकाल दिए जाने के बाद बाड़मेर पूर्व विधायक मेवा राम जैन और शिव पूर्व विधायक अमीन खान ने पार्टी को समर्थन ना देकर वह निर्दलीय के पक्ष में मैदान में उतर गए थे जिसके बाद रविंद्र सिंह भाटी और मेवा राम जैन के बीज नजदीकिया बढ़ी और अब हर जगह एक साथ नजर आने लगे है लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लडे रविंद्र सिंह भाटी कांग्रेस के उमेद राम बेनीवाल से एक लाख से अधिक वोट से हारे जरूर पर निर्दलीय के रूप में 6 लाख से अधिक वोट लेकर वह दूसरे नबर पर रहे और क्षेत्र के लोगो के दिल जीते एक युवा और वह निर्दलीय 6 लाख से अधिक वोट लेकर आना एक अपने आप में बोहोत बड़ी बात होती है
अब कुछ दिनों से चर्चा है की मेवा राम जैन बीजेपी में होंगे शामिल होगे
पिछले कुछ दिनों में बाते सामने आ रही है की मेवा राम जैन और सवरुप सिंह खारा के नजदीकिया साफ साफ ईसरा कर रही है की मेवा राम जैन बीजेपी की तरफ जाते नजर आ रहे है वही पिछले विधान सभा चुनाव के बाद से बीजेपी से नजदीकिया साफ दिखा रही है की आने वाले विधानसभा चुनाव में मेवा राम जैन बड़ा कारण होकर उभरेगा अब सवाल है की क्या बीजेपी विधानसभा चुनाव में बाड़मेर विधान सभा से पूर्व विधायक मेवा राम जैन को टिकट देकर सबको चौका सकते है
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर