Barmer education बाड़मेर शिक्षा विभाग में डेपुटेशन बन्द इसके बावजूद बाड़मेर के गडरारोड़ से नागौर कर दिया मीनाक्षी का तबादला
गडरा रोड से नागौर कर दिया मीनाक्षी का तबादला सोसल मीडिया पर आदेश कॉपी वायरल अब सवाल ये पैदा होता है की विभाग में तबादलो पर अभी तक रोक हटी नही तो केसे कर दिया डेपुटेशन thar samachar
Barmer education विधानसभा सत्र के बाद तय होगा शिक्षा विभाग में तबादले खुलेंगे या नहीं शिक्षा मंत्री ने कहा- सत्र के बाद स्पष्ट होगी स्थिति उप चुनाव भी वजह बनेगा
जयपुर शिक्षा विभाग से जुड़े तबादले विधानसभा सत्र पूरा होने तक नहीं होंगे। इस मामले में सीएम स्तर पर मंजूरी के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। नीति के साथ तबादले किए जाएंगे सत्र के दौरान तबादलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जब भी तबादलों से प्रतिबंध हटेगा, इसकी सूचना सार्वजनिक की जाएगी फिलहाल तबादलों पर रोक ही रहेगी ओर इसमें थर्ड ग्रेड पर रोक भी शामिल है। उधर, डेपुटेशन को लेकर कहा कि 1 जनवरी से पहले के डेपुटेशन पूरी तरह से रद्द रहेंगे तबादलों पर प्रतिबंध की वजह सियासी फायदा-नुकसान मानी जा रही है। गहलोत सरकार ने भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लटकाए रखा था अब लोकसभा चुनाव के बाद रोक हटने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक यह नहीं हो सका है
बड़ा सवाल: उप चुनाव सिर पर, फिर कब होंगे तबादले उप चुनाव सिर पर है। ऐसे में तबादले करने हैं या नहीं इस पर फैसला राज्य सरकार में सीएम स्तर पर करने की बात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की है माना जा रहा है कि इन पहलुओं को देखते हुए इस मामले में मंथन विधानसभा के मानसून सत्र के बाद होगा thar samachar
Barmer education प्री-प्राइमरी से 8वीं तक पूरे साल मिलेगा प्रवेश
Breaking news दस दिन में दस्तावेज नहीं देने पर प्रवेश होगा निरस्त बीकानेर राज्य के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य के जिन महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में ऑनलाइन लॉटरी के बाद भी भी रिक्त रह गई है, वहां प्रवेश के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। प्री प्राइमरी सहित पहले से आठवीं तक की कक्षा में रिक्त सीटों पर पूरे साल प्रवेश हो सकेंगे। वही अंग्रेजी मीडियम की 9वीं से 12वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक ही प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जा सकेगी thar samachar
रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर एक आवेदक द्वारा केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा। आवेदन में अधिकतम एक स्कूल का विकल्प चयन किया जा सकेगा संबंधित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षाओं में शेष रही रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अब आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर विद्यालय आवंटित किया जाकर प्रवेश दिया जा सकेगा विद्यालय आवंटित होने के बाद संबंधित अभ्यर्थी को 10 दिन में विद्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस दिन की अवधि में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आवेदक का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा thar samachar
जहां आवेदन ज्यादा, वहां रिजर्व सूची वालों को वरीयता Barmer education
जिन महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त सीटों से अधिक आवेदन आए हैं वहां लॉटरी के जरिए बनी रिजर्व सूची में आने वाले विद्यार्थियों को वरीयता क्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा thar samachar
Breaking news प्रदेश के 10 जिलों में 1600 सरकारी स्कूलों के 2.75 लाख स्टूडेंट्स अब सप्ताह में एक दिन गुजराती व्यंजन सुखड़ी का आनंद लेंगे Barmer education
बच्चों के लिए लंच बॉक्स के लिए भी अच्छा विकल्प है यह मिठाई अजमेर राजस्थान के अजमेर सहित 10 जिलों के 1600 सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ रहे 2.75 लाख स्टूडेंट्स को गुजरात का प्रसिद्ध मीठा व्यंजन सुखड़ी भी खाने को मिलेगा। इसकी शुरुआत अजमेर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 12 जुलाई से हो रही है। इसे बाद में जयपुर सहित अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, बीकानेर, झालावाड़, नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़ और बारां जिलों के स्कूलों में इंटरवल के समय मिड डे मील के माध्यम से सात्विक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन का मीनू अलग-अलग तय है। अभी बच्चों की थाली में सब्जी और चपाती के अलावा दाल मुख्य रूप से प्रतिदिन मिलती है। मीठे व्यंजन के रूप में करीब दो साल पहले कुकीज बिस्किट देना शुरू किए गए थे। इडली भी सप्ताह में एक दिन दी जा रही है शिव सिंह ने बताया कि गुजराती व्यंजन सुखड़ी को भी अब स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मिड डे मील में शामिल किया जा रहा है। यह गुजराती व्यंजन है। बेसन की चक्की की तरह यह मिठाई बनती है। गुजरात में यह काफी लोकप्रिय है। गुजरात में सरकारी स्कूलों में पहले से यह व्यंजन दिया जा रहा है और वहां के बच्चों में काफी लोकप्रिय है। इसे देखते हुए अब राजस्थान में भी इसे लॉन्च किया जा रहा है। राजस्थान के बच्चे पहली बार सुखड़ी का स्वाद चखेंगे thar samachar
Breaking news सोमवार से शनिवार तक ऐसे चलता है मीनू
सोमवार को रोटी, आलू की सब्जी और दाल, मंगलवार को कुकीज बिस्किट,राजस्थानी सांभर और चावल, बुधवार को चपाती, दाल और पुलाव, गुरुवार को फल और खिचड़ी, शुक्रवार को चपाती, दाल और मीठा आइटम, शनिवार को चपाती, सब्जी और दाल thar samachar
मिड डे मील: अजमेर से 12 जुलाई से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट, इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी की जाएगी शुरुआत
Barmer education
- जयपुर 150000, अजमेर 20000, जोधपुर 8000, उदयपुर 18000, बीकानेर 18000, भीलवाड़ा 12000, बारां 5000, चित्तौड़गढ़ 8000, नाथद्वारा 35000, झालावाड़ 9000 बच्चे शामिल हैं प्रबंधक शिव सिंह ने बताया कि लंच बॉक्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प गुड़ पापड़ी या सुखड़ी एक पारंपरिक मिठाई है जो ज्यादातर गुजरात में खाई जाती है इसे घी में गेहूं के आटे और गुड़ से बनाया जाता है। यह बच्चों के लंच बॉक्स और शाम के नाश्ते के लिए सबसे अच्छा स्नैक विकल्प है all news by thar SAMACHAR Barmer education
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर