गागरिया में आज थार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमे भारत पाक सीमा क्षेत्र के होनहार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक प्रतिष्ठित पहल के रुप उभरा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानना और प्रोत्साहित करना था । इस सम्मान समारोह के दौरान जिले भर से राजस्थान शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 500 होनहार प्रतिभावाओं को प्रमाणपत्र स्मृति चिन्ह,मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सैय्यद पीर नुरुल्लाह शाह बुखारी सेहलाऊ ने बताया कि समाज में विकास , शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। हम सभी आगे आकर इस विषय पर काम करने की आवश्यकता है। कांग्रेस कमेटी बाड़मेर के जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने शिक्षा को लेकर धरातल पर एकजुट होकर काम करने की बात कही। कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह मोहम्मद ने समाज में शैक्षणिक जागरूकता बढाने पर बल दिया। सामाजिक कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि ऊदाराम मेघवाल ने जाट समाज की प्रगति को मद्देनजर रखते हुए सर्वसमाज को नशा, सामाजिक कुरीतियों से उपर उठकर शिक्षा पर बल देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए हाजी जमाल ख़ान सरपच ओर वीर तेजा नवसृजन संस्थान के संस्थापक विरमदेव बूड़िया ने बताया कि थार विकास संस्थान की महती पहल को आगे बढाते हुए क्षेत्र में थार की प्रतिभाओं को तलाशने व तरासने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। महिला मंडल बाड़मेर आगोर संस्थान के संस्थापक आदिल भाई ने महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस समारोह में कई योग्य व्यक्तियों ने सांस्कृतिक प्रदर्शन और विचारोत्तेजक चर्चाएँ कीं। जिन्होंने थार क्षेत्र की प्रतिभाओं को स्वीकार करने और उनका समर्थन करने के प्रयासों को व्यापक रूप से सराहा। थार प्रतिभा सम्मान समारोह क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गया है।
इस दौरान सदामखान मापुरी (सचिव), रमेश कुमार अध्यक्ष सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन नेहरू नव युवक मण्डल रोहिड़ी समाज सेवी इमदाद खान नोहड़ी व मुकीम खान ने किया। थार विकास संस्थान बुठिया टीम के सदस्य खगार खान बसीर इटादा मोहेब खान मुस्ताक अली भवरा राम हमल खान इस्लाम भानु सिकीदर खान अजीज खान मिनानी,बरकत राणासर ने संदर्भ सेवाएं दी
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर