barmer rajsthan में अगले 3 दिन भरी बारिश की चेतावनी
बाड़मेर और बालोतरा में बीत रात से रुक-रुक रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सोमवार को सुबह 9 बजे तक तक चलता रहा। रिमझिम बारिश के बाद धूप खिल जाने से उमस बढ़ गई। दोपहर के समय लोग पसीने से तरबतर नजर आए। बुधवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 26.2 डिग्री पहुंच गया है मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक बारिश की संभावना जताई है दरअसल, बाड़मेर में इस मानसून की बेरुखी के कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। खरीफ फसलों की बुवाई के लिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं होने से खेत सूखे पड़े है। बाड़मेर जिले में 418 एमएम औसत बारिश के मुकाबले अब तक महज 58 एमएम बारिश हुई है इसी वजह से 10.45 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य में सिर्फ 3.44 लाख हेक्टेयर ही बुवाई हुई है। समय पर बारिश नहीं होने से किसानों के सामने पशुधन को बचाना चुनौती बना रहा है पानी और चारे के संकट के कारण किसान परेशान है। बाड़मेर जिले का अधिकांश हिस्सा सूखे की चपेट में जिसको लेकर काफी चिंताएं है अब अगले 3 दिन जमकर बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना अपलोड किया है जिस से बाड़मेर जिले के पश्चिम बॉर्डर लाखों में बारिश होने की संभावना जिस से किसानों और पशु पालन कर रहे लोगो को काफी फायदा होने की संभावना है
रिपोर्ट हाकम बांडासर
Author: Hakam Bandasar
रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर