थार में प्यास की तड़प लोग बोले साहब कद आवसे नर्मदा रो नीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थार में प्यास की तड़प लोग बोले साहब कद आवसे नर्मदा रो नीर
थार में प्यास की तड़प
थार में प्यास की तड़प

गडरा रोड क्षेत्र के सेकडो गावो में पानी को लेकर आज तक प्यास नही बुझी है ऐसे में एक आस जगी थी के नर्मदा नहर परियोजना के तहत ग्रामीण में पानी आयेगा मगर वह भी एक अधूरी आस बनकर रह गया है क्षेत्र के कही गावो में लोगो की आंखे तरस गई है पिछले साल बने गावो में पानी की टंकी और इस साल गावो में पाइप लाइन को देखकर लोगो में खुशी थी की इस बार नर्मदा का पानी जरूर आएगा जब इतना सरकार खर्चा कर रहीं है तो पर वह एक उम्मीद बनकर रह गई गावो की टंकियों में पानी भरा गावो में ट्रायल किया एक बार आधे अधूरे घरों में पानी भी आया पर उसके बाद लोगो की जुबान पर एक ही नाम है साहब कद आवसे नर्मदा रो नीर पर वह नर्मदा का पानी एक खाब बनकर रह गया है जिसको पूरा करना सरकार भी नही चाहती हैं गडरा रोड क्षेत्र के बांडासर तमलोर रहलिया मखन का पार अमी का पार पनेला उतरवा खलीफे की बावड़ी पाबुसरी सहदाद का पार लालासर खानियानि करीम का पार धामरली रावतसर समेत कही गांव आज भी पानी को तरस रहे है ऐसे में इन ग्रामीण इलाकों की कोन प्रेवी करे और आखिर कब तक पहुंचेगा पानी

इनका कहना

क्षेत्र में पानी को लेकर काफी परेशानी है इस साल अभी तक बारिश भी उतनी नही हुई है जिसको लेकर पानी स्टोर किया जाए नर्मदा के उच्च अधिकारी को बताने के बाबजूद भी आज तक पानी की सप्लाई नही हुई है जबकि पूरा सिस्टम लगकर त्यार है दोदा खान ग्रामीण बांडासर 

कही दिनों से पानी का इंतजार है गावो में पंप हाउस बनकर त्यार है गांव से 7 किलोमीटर दूर पानी की टंकी है जिस से पानी पहुंचना बोहोत मुस्किल है उच्च अधिकारी को भी बताया है पर कोई सुनने वाला नहीं है काबुल खान ग्रामीण मखन का पार 

ग्राम पंचायत खलीफ की बावड़ी के पाबूसरी गांव में पानी की काफी समय से समस्या है पर इस बार उमीद जगी थी के नर्मदा का पानी पहुचेगे पर अब वह उम्मीद ही बनकर रह जायेगा ऐसा प्रतीत होता है मंसूर अली ग्रामीण पाबुसरी

Hakam Bandasar
Author: Hakam Bandasar

रिपोर्टर दैनिक भास्कर बाड़मेर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!